Advertisement

'महाजंग' से पहले हरभजन ने टीम इंडिया को बस इस बात के लिए किया सतर्क

हरभजन सिंह ने आजतक से कहा है कि भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम कही नही टिकती लेकिन इसी के साथ टीम को सर्तक भी किया है.उन्होनें कहा कि भारतीय टीम को लगातार विकेट खोने से बचना चाहिए.

हरभजन सिंह हरभजन सिंह
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल का महामुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा. जहां देश-विदेश के तमाम खेल प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वही इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आजतक से कहा है कि भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम कहीं नहीं टिकती. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने टीम को सर्तक भी किया और कहा कि बस इस बात का ख्याल रखना होगा कि जल्दी-जल्दी विकेट ना खोए से बचना चाहिए.

Advertisement

वही दूसरी तरफ शोएब अख्तर नें पाकिस्तान टीम के हौसला बढ़ाने के लिए एक विडियो जारी करते हुए कहा कि टीम बिना प्रेशर के खेले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अच्छी स्थिती में है और इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान इतिहास रचेगा.

बता दें कि हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की मैदानी जंग किसी से छुपी नहीं है, चाहे वह एशिया कप हो या कोई दूसरा टूर्नामेंट... इसके साथ ही दोनों ने अपने-अपने तरिके से अपनी टीम का हौशला बढ़ाया और जीत की दुआ मांगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement