Advertisement

हार्दिक पंड्या के लिए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर होना प्लस पॉइंट: द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि 'तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का होना भारतीय टीम के लिए हमेशा अहम रहा है और पंड्या ने मौकों का पूरा फायदा उठाया है.'

राहुल द्रविड़ राहुल द्रविड़
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी के कारण हार्दिक पंड्या बहुत जल्दी सीनियर टीम में अपनी जगह मजबूत करने में सफल रहे, लेकिन वह अपने खास टैलेंट का अधिक से अधिक फायदा उठाने का श्रेय पाने के हकदार हैं.

द्रविड़ ने कहा कि 'तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का होना भारतीय टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है और पंड्या ने मौकों का पूरा फायदा उठाया है.'

Advertisement

निचले क्रम में करारे शॉट जमाने में माहिर 24 वर्षीय पंड्या अच्छी तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं और वह लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं.

शादी में हार्दिक पंड्या जमकर नाचे, भाई ने भी दिया स्टेज पर साथ!

पंड्या ने 2016 में डेब्यू किया और उसके बाद 32 वनडे और 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35 और 23 विकेट लिए.  इसके अलावा उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां भी खेली.

पीटीआई के मुताबिक द्रविड़ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हार्दिक अपने टैलेंट के कारण टीम में आया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिन्होंने खुद को साबित किया है और वह ऐसा है जिसके पास यह विशिष्ट गुण है.'

द्रविड़ ने कहा, 'जब आप भारत में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होते हो तो फिर आपको चुनौती देने वाले कम होते हैं और यह वास्तविकता है.' अंडर-19 वर्ल्ड कप 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.

Advertisement

टीम इंडिया की भाभी बनीं अनुष्का का युवराज ने रखा नया नाम

द्रविड़ ने कहा, ‘अगर आप इस देश में बल्लेबाज या स्पिन गेंदबाज हो तो चुनौती कड़ी होती है, क्योंकि आपको कई अन्य से प्रतिस्पर्धा करनी होती है. लेकिन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को आप उंगलियों में गिन सकते हो कि कितने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भारत में खेल रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement