Advertisement

जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वो टीम इंडिया के लिए खेलेगाः अक्षर पटेल

किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर अक्षर पटेल को पता है कि शीर्ष स्तर पर कुछ सत्र खेलने के बाद उनके खेल का अंदाजा लगाया जा सकता है और यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में वह कुछ गेंदों को हवा में अधिक देर रखने की कोशिश करेंगे और सिर्फ सपाट गेंदों पर निर्भर नहीं रहेंगे.

अक्षर पटेल अक्षर पटेल
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर अक्षर पटेल को पता है कि शीर्ष स्तर पर कुछ सत्र खेलने के बाद उनके खेल का अंदाजा लगाया जा सकता है और यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में वह कुछ गेंदों को हवा में अधिक देर रखने की कोशिश करेंगे और सिर्फ सपाट गेंदों पर निर्भर नहीं रहेंगे.

आईपीएल फ्रेंचाइजी के अपने साथियों के साथ मोहाली में ट्रेनिंग कर रहे अक्षर पटेल ने कहा, ‘आप उम्मीद करते हैं कि इस स्तर पर दो तीन सत्र के बाद शीर्ष बल्लेबाज आपकी गेंदों को अच्छी तरह पढ़ लेंगे और यही कारण है कि मुझे अपनी गेंदबाजी में अधिक विविधता लाने की जरूरत महसूस हुई. ट्रेनिंग के दौरान मैं कुछ गेंदों को अधिक समय तक हवा में रखने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं सिर्फ यही करूंगा. मैं सीधी गेंदें फेंकता रहूं और फ्लाइटेड गेंद के साथ मिक्स करने का प्रयास करूंगा.’

Advertisement

नौ अप्रैल से शुरू हो रहा आईपीएल का अगला सत्र अक्षर के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिन्हें सीनियर आलराउंडर रविंद्र जडेजा और बाएं हाथ के एक अन्य स्पिनर पवन नेगी की मौजूदगी में भारत की वर्ल्ड टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी.

अक्षर ने कहा, ‘आईपीएल महत्वपूर्ण है, सिर्फ इसलिए नहीं कि मेरी नजरें भारतीय टीम में वापसी पर है लेकिन इसलिए भी क्योंकि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है. युवाओं को साथी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलता है. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद मुझे अच्छा ब्रेक मिला है. अब लक्ष्य आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना है.’

जडेजा और नेगी के बाद भारत में बाएं हाथ का तीसरे नंबर का स्पिनर होने पर अक्षर ने कहा, ‘मैं इस तरह नहीं सोचता. हम तीनों में से जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसे भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement