Advertisement

अगर इंग्लैंड वर्ल्ड टी20 जीते, तो काफी लोगों को गलत साबित कर देंगे: स्टोक्स

ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को भरोसा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टी20 जीतकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर देगी क्योंकि काफी चीजें सही समय पर हो रही हैं, जैसा कि 2010 में मिली खिताबी जीत के दौरान हुआ था.

बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को भरोसा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टी20 जीतकर अपने आलोचकों को गलत साबित कर देगी क्योंकि काफी चीजें सही समय पर हो रही हैं, जैसा कि 2010 में मिली खिताबी जीत के दौरान हुआ था.

यह पूछने पर कि वर्ल्ड टी20 जीतना इंग्लैंड के लिए क्या मायने रखेगा तो स्टोक्स ने कहा, ‘बहुत ज्यादा मायने रखेगा. एक और ट्रॉफी जीतना शानदार होगा. निश्चित रूप से हमने सिर्फ एक आईसीसी टूर्नामेंट जीता है. कोली (सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड) ने टूर्नामेंट के शुरू में वेस्टइंडीज द्वारा हराए जाने के बाद कहा था कि यह अच्छा संकेत हैं क्योंकि ऐसा ही उनके साथ हुआ था.’

Advertisement

स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी, जिससे इंग्लैंड ने सेमीफाइनल स्थान सुनिश्चित किया था. उन्होंने कहा, ‘अगर हम इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते रहे तो हम विजेता होंगे, जो शानदार होगा. मुझे लगता है कि हमारी टीम यहां सबसे कम अनुभवी टीम में से एक है. हम प्रबल दावेदारों में से एक नहीं हैं. हम काफी लोगों को गलत साबित कर रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement