Advertisement

जब भारत के क्रिकेट प्रशंसक चि‍ल्लाने लगे एबी एबी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी आत्मकथा को लेकर लॉंच से पहले ही भारत में मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. दक्षिण अफ्रीका में किताब के लॉंन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर बार खेलने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वह दंग रह जाते हैं.

एबी डिविलियर्स,बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका एबी डिविलियर्स,बल्लेबाज, साउथ अफ्रीका
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी आत्मकथा को लेकर लॉंच से पहले ही भारत में मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं. दक्षिण अफ्रीका में किताब के लॉंन्च के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर बार खेलने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वह दंग रह जाते हैं.

'वानखेड़े में फाइनल खेलना सबसे खास अनुभव'
डिविलियर्स ने कहा कि, वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा. पूरा मैदान एबी एबी चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था. उन्होंने कहा, यह पूरी सीरीज में हुआ और मुझे काफी खास लगा क्योंकि मैं घर से काफी दूर था और वहां लोग मेरा ऐसा समर्थन कर रहे थे मानो मैं उनका अपना हूं और वह भी उनकी टीम के खिलाफ.

Advertisement

भारत में मिली अच्छी प्रतिक्रिया
पेन मैकमिलन के प्रकाशक टैरी मौरिस ने कहा ,हमें हमेशा से पता था कि दक्षिण अफ्रीका में एबी की आत्मकथा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, लेकिन उपमहाद्वीप से मिल रही प्रतिक्रिया से हम हैरान है. उन्होंने कहा, पिछले सप्ताह अमेजन इंडिया की सूची में लांच से पहले आर्डर के आधार पर यह किताब 35वें नंबर पर थी. इसका लांच भारत में अगले सप्ताह होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement