
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार (9 जून) को दिल्ली में खेला जाना है. यह मुकाबला विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए काफी खास है जो पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं, वो भी अपने घरेलू मैदान पर. पंत को केएल राहुल के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद यह जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला है.
ऋषभ पंत आठवें कप्तान
ऋषभ पंत टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले आठवें प्लेयर बनने जा रहे हैं. सबसे पहले साल 2006 में वीरेंद्र सहवाग ने एक टी20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. इसके बाद एमएस धोनी (72 मैच), सुरेश रैना (3), रहाणे (2), कोहली (50), रोहित शर्मा (28) और शिखर धवन (3 मैच) का नंबर आता है.
रैना के बाद दूसरे युवा कप्तान
दिल्ली टी20 में मैदान पर उतरने के साथ ही ऋषभ पंत एक खास रिकॉर्ड भी कायम करने जा रहे हैं. दरअसल, पंत टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. रैना ने 23 साल 197 दिन की उम्र में टीम की बागडोर संभाली थी. वहीं, ऋषभ पंत 24 साल 249 में कप्तानी करने जा रहे हैं.
पंत को कप्तानी का खासा अनुभव
ऋषभ पंत भले ही टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी करने जा रहे हों, लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट में कप्तानी करने का शानदार अनुभव रहा है. पंत ने आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 16 मैचों में जीत मिली है. वहीं, 13 मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मुकाबला टाई हुआ था.
ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की जीत का प्रतिशत 55 रहा है. पंत की ही कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. वहीं, आईपीएल 2022 में वह प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर रह गई थी.