Advertisement

IND vs WI 3rd ODI: इंडिया-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे आज, शिखर धवन के पास इतिहास रचने का मौका

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इस दौरे से पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर 9 वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीती थीं. यदि आज का मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो यह पहली बार होगा, जब भारत वेस्टइंडीज टीम को उसी की जमीन पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी.

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज
  • तीन मैचों की सीरीज पर भारत का 2-0 से कब्जा

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन को स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में होगा. वैसे भारतीय टीम ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

यदि आज का मैच भी भारतीय टीम जीतती है, तो यह पहली बार होगा, जब भारत वेस्टइंडीज टीम को उसी की जमीन पर किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी. इससे पहले यह कारनामा कोई नहीं कर सका. ऐसे में इस बार शिखर धवन की कप्तानी में इतिहास रचने का मौका है.

Advertisement

39 सालों से वेस्टइंडीज के सूपड़ा साफ होने का इंतजार

इस दौरे से पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर 9 वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें चार सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही, वहीं पांच सीरीज भारत ने जीती थीं. इस दौरान भारत का बेस्ट प्रदर्शन 2017 में रहा था, जहां उसने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी.

भारतीय टीम पहली बार 1983 में वनडे सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई थी. यानी कि 39 साल से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई है.

रोहित ने बनाया था रिकॉर्ड

वैसे ओवरऑल देखा जाए तो टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार ही वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है. यह इसी साल फरवरी में रोहित शर्मा की कप्तानी में हुआ था. तब वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. उस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए थे जिनकी कप्तानी में भारत ने किसी वनडे सीरीज में विंडीज का सूपड़ा साफ किया था. हालांकि, यह सीरीज भारतीय जमीन पर खेली गई थी.

Advertisement

वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज (भारत)

♦ 1983 वेस्टइंडीज 2-1 से जीता
♦ 1988-89 वेस्टइंडीज 5-0 से जीता
♦ 1996-97 वेस्टइंडीज 3-1 से जीता
♦ 2002 भारत 2-1 से जीता
♦ 2006 वेस्टइंडीज 4-1 से जीता
♦ 2009 भारत 2-1 से विजयी
♦ 2011 भारत 3-2 से जीता
♦ 2017 भारत 3-1 से जीता
♦ 2019 भारत 2-0 जीता
♦ 2022 भारत 2-0 से आगे

विंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड:

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement