Advertisement

अपने घर में सबसे सस्ते में ढेर हुई अफ्रीकी टीम, चहल-कुलदीप का नहीं मिला तोड़

विराट ब्रिगेड ने एबी डिविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गौरमौजूदगी का जमकर फायदा उठाया और फिरकी के दम पर 118 रनों पर ढेर कर दिया.

चहल का जश्न चहल का जश्न
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंचुरियन,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया लगातार पलटवार कर रही है. 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने का बदला वह वनडे सीरीज में लगातार जीत से चुकाना चाहती है. छह वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद अगले वनडे में भी उसने साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया है.

सेंचुरियन वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी विराट ब्रिगेड ने एबी डिविलियर्स और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी का जमकर फायदा उठाया और फिरकी के दम पर 118 रनों पर ढेर कर दिया.

Advertisement

इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में अब तक सबसे कम स्कोर (118 रन) पर सिमट गई. इससे पहले वह 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में 119 रन पर ऑल आउट हुई थी.

वनडे- साउथ अफ्रीकाः अपनी धरती पर न्यूनतम स्कोर

1. 118 रन विरुद्ध भारत, 2018 (सेंचुरियन)

2. 119 रन विरुद्ध इंग्लैंड, 2009 (पोर्ट एलिजाबेथ)

3. 129 रन विरुद्ध इंग्लैंड, 1996 (ईस्ट लंदन)

4. 129 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2011 (सेंचुरियन)

चहल का कमाल, कुलदीप का भरपूर साथ

युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन की बदौलत 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका में यह किसी स्पिनर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. साउथ अफ्रीकी के निकी बोए ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन वनडे में 21 रन देकर 5 विकेट निकाले थे.

भारत के दोनों कलाई के स्पिनरों- चहल और कुलदीप यादव (3/20) ने इस मैच में कुल 8 विकेट बटोरे. इससे पहले 2001 में इसी सेंचुरियन में भारतीय स्पिनरों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट चटकाए थे. तब हरभजन सिंह ने 3, अनिल कुंबले ने 2 और वीरेंद्र सहवाग ने 2 विकेट चटकाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement