Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले दादा, सचिन-विराट में तुलना कैसी..?

सौरव ने कहा कि विराट वन डे में 50 सेंचुरी के करीब पहुंच सकते हैं.

डोना और सौरव डोना और सौरव
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट के दूसरे सत्र में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली ने शिरकत की. शुक्रवार को इस सत्र के दौरान जहां सौरव ने अपनी क्रिकेट लाइफ का जिक्र किया, वहीं दोनों ने अपनी जिंदगी के कुछ राज शेयर किए. डोना गांगुली ने कहा कि उन्हें सौरव का बचपन बेहद अच्छा लगता था. साथ ही बताया कि किस तरह सौरव आज भी घर के एक-एक पहलू का खास ध्यान रखते हैं.

Advertisement

सचिन-विराट अलग-अलग पीढ़ी के

सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में बेहतर क्रिकेटर तय करने के सवाल पर कहा कि दोनों खिलाड़ी अलग-अलग जेनरेशन के हैं, लिहाजा उनके बीच तुलना नहीं की जा सकती. हालांकि दोनों की अपने दौर के महान खिलाड़ी है. वहीं, क्या विराट सेंचुरी के रिकॉर्ड में सचिन की बराबरी कर सकते हैं, के सवाल पर सौरव ने कहा कि विराट वन डे में 50 सेंचुरी के करीब पहुंच सकते हैं.

'चैपल विवाद' एक मुश्किल दौर था

सत्र में चर्चा के दौरान डोना ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच ग्रेग चैपल के साथ सौरव का विवाद उनके लिए एक मुश्किल दौर था. लेकिन घर के साथ सभी दोस्तों का भरोसा था कि सौरव इस बुरे दौर से जीतकर बाहर निकलेंगे.

टीम में जगह बनाना इसलिए मुश्किल

Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि क्रिकेट में अच्छा खेलने से अपका सेलेक्शन पक्का हो जाए. क्योंकि टीम में जगह के लिए कई अच्छे टैलेंट लगातार अच्छा खेल रहे होते हैं. यह बात सौरव ने अपने करियर के दौरान विवादों के चलते रिटायरमेंट की घोषणा को केंद्र में रखते हुए कहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement