Advertisement

E-Conclave Corona Series: रोहित ने बताया- लॉकडाउन में ऐसे रखें खुद को फिट और एक्टिव

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे ई कॉनक्लेव में लॉकडाउन और अपने डेली रूटीन पर चर्चा की.

Rohit Sharma Rohit Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे ई कॉनक्लेव में लॉकडाउन और अपने डेली रूटीन पर चर्चा की. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर स्पोर्ट्स बोरिया मजूमदार ने 'लीडर,लीजेंड, एक्टिविस्ट: लाइफ लेसंस विद रोहित' सेशन के दौरान हिटमैन से सवाल पूछे.

रोहित शर्मा से यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है, ऐसे में आप लॉकडाउन के दौरान कैसे समय बिता रहे हैं. इस पर रोहित ने कहा, 'इससे भले ही निराशा हो सकती है, लेकिन मैं सोशल मीडिया में जुड़ा हुआ हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- खाली स्टेडियम में IPL खेलेंगे रोहित? हिटमैन ने दिया ये जवाब

रोहित ने बताया कि अगर आप काफी दिनों से घर पर हैं तो अपने आप को व्यस्त रखिए और एंटरटेन करिए. आप अपने घर में कुछ एक्टिविटी कर सकते हैं. टीवी देखिये और पुराने क्रिकेट मैच देखिए.'

रोहित ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर मेसेज देता हूं कि घर बैठे भी आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं. छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेकर. चाहे वह अपने परिवार के साथ समय बिताना हो या अपने घर की सफाई करना हो. चाहे अपने शरीर को फिट रखने के लिए कुछ एक्टिविटी करना हो.'

ये भी पढ़ें- मैरिज एनिवर्सरी पर वीरू का मजेदार ट्वीट, ऐसे हम एक-दूसरे के गले पड़े

रोहित ने कहा, 'मुझे पता है कि यह निराशाजनक है, लेकिन यह हमारे अपने अच्छे भविष्य के लिए है. अगर हम अब खुद की देखभाल नहीं करते हैं, तो यह भविष्य में एक बड़ी समस्या होने वाली है.'

Advertisement

रोहित ने वाइफ रीतिका का उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल बताया है. रोहित ने कहा, 'रीतिका मेरे लिए एक चट्टान की तरह रही है. वो मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं. वो मेरी हर जरूरी चीजों और सुविधाओं का ध्यान रखती हैं. उनके साथ रहने से मेरा काम आसान हो जाता है. घर में अपने परिवार के साथ मैं काफी अच्छा समय बिता रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement