Advertisement

टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 9 विकेट से हराया, डेब्यू मैच में ही लोकेश राहुल ने बनाया रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली है. टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया.

लोकेश राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए लोकेश राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए
पंकज श्रीवास्तव
  • हरारे ,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली है. टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया. जिम्बाब्वे के दिए 169 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. जबकि रायडु 62 रन बनाकर नाॉटआउट रहे. भारत को नायर के रूप में एकमात्र झटका लगा.

Advertisement
इससे पहले धोनी की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 49.5 ओवरों में 168 रनों पर सिमट गई.

लाइव स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही. 8 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इस कारण रनों की रफ्तार धीमी रही. भारत की तरफ से बुमराह ने 28 रन देकर महत्वपूर्ण 4 विकेट झटके. बरींदर सरन को 2 विकेट मिले.

भारतीय टीम में लोकेश राहुल, करुण नायर और युजवेंद्र चाहल अपना पहला वनडे खेलने का मौका मिला.

टॉस जीतने के बाद कप्तान धोनी ने कहा, ‘यहां काफी ठंडा है और तेज गेंदबाजों को इससे कुछ शुरुआती मदद मिलेगी. मैच चलने के साथ ही पिच बढ़िया होती जाएगी. पिच पर ज्यादा घास नहीं है लेकिन अच्छी शुरुआत से 250 रन बन सकते हैं. सभी लड़कों को आईपीएल का अनुभव है. हमें जो भी अभ्यास सत्र मिले हमने उसमें जमकर प्रैक्टिस की. हमने इस सत्र में बहुत वनडे नहीं खेला है इसलिए हमें यहां बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’

Advertisement

उधर जिम्बाब्वे की टीम में 30 वर्षीय एल्टन चिगुम्बरा का यह 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement