Advertisement

IND vs ZIM 2nd ODI: जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर रहेंगी निगाहें

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है. भारतीय टीम को पहले मैच में 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल हुई थी जिसके चलते उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. दूसरे वनडे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान केएल राहुल किस क्रम पर बैटिंग करने के लिए उतरते हैं.

टीम इंडिया टीम इंडिया
aajtak.in
  • हरारे,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (20 अगस्त) हरारे में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में 10 विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. अब केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस दूसरे मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

पहले बैटिंग करना चाहेगा भारत

Advertisement

दूसरे वनडे में टॉस जीतने पर भारतीय टीम का लक्ष्य पहले बल्लेबाजी करने पर होगा ताकि सभी बैटर्स को गेमटाइम मिल सके. वैसे उछालभरी पिच और तेज हवाओं के चलते शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. जिम्बाब्वे के पास ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं हैं लेकिन हालात से पार पाना भारतीय टीम के लिये चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

दीपक चाहर ने भी पहले मैच के बाद कहा था कि दूसरे सत्र में गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल सकी है लेकिन पहले घंटे का खेल बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं था.पहले मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल से पारी की शुरूआत कराने वाले कप्तान राहुल ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया लेकिन अब एशिया कप से पहले उन्हें भी बैटिंग प्रैक्टिस की जरूरत होगी. जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ राहुल के लिए यह सुनहरा मौका है.

Advertisement

धवन को पहले मैच में लगी थी हल्की चोट

वहीं दीपक हुड्डा को अगर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर उतारा जाए तो उनका आत्मविश्वास बढ़ सकता है. संजू सैमसन अगर चौथे नंबर पर उतरते हैं तो पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा सकते हैं. दूसरे मुकाबले में शिखर धवन के हाथ में एक गेंद लगने के चलेत सूजन आ गई थी. इसी चोट को दिखाते हुए गब्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. यदि धवन दूसरा वनडे नहीं खेल पाते हैं तो कप्तान केएल राहुल को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है.

गेंदबाजों ने किया था शानदार प्रदर्शन

पहले वनडे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने लगातार सात ओवर फेंके जो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज की नजरें भी विकेट लेने पर लगी होंगी. कुलदीप पहले मैच में विकेट नहीं ले पाए थे.

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शहबाज अहमद.

जिम्बाब्वे: रेजिस चकाबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्राडले इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, टी. कैतानो, क्लाइव माडांडे, वेसली मधेवेरे, टी मारूमानी, जॉन मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर एन, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement