Advertisement

बीच मैच में साउथ अफ्रीका को झटका, केपटाउन टेस्ट से बाहर हुए डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसी भी संभावना है कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएं.

गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए डेल स्टेन गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए डेल स्टेन
अमित कुमार दुबे
  • केपटाउन,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसी भी संभावना है कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएं.

मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टेन को गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी इस चोट को ठीक होने में एक अनुमान के मुताबिक चार से छह सप्ताह लग सकते हैं. वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे और शायद ही बल्लेबाजी के लिए उतरें.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा, 'जाहिर सी बात है कि वह काफी निराश हैं, लेकिन वह इस चोट से उबरने में अपनी पूरी कोशिश करेंगे.'

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन डेल स्टेन से शिखर धवन का विकेल लेकर दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर लीं. जब शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके साथ ही 86वां टेस्ट खेल रहे स्टेन ने अपने करियर में 10वीं बार 'कॉट एंड बोल्ड' किया.

टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के सर्वाधिक 'कॉट एंड बोल्ड' की बात करें, तो डेल स्टेन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली. हैडली ने भी 86 टेस्ट के अपने करियर के दौरान 10 बार 'कॉट एंड बोल्ड' किया था. जबकि इयान बॉथम, डेरेन सैमी और जेम्स एंडरसन के नाम 9-9 कॉट एंड बोल्ड हैं. डेल स्टेन के नाम अब 418 विकेट हो गए हैं. अब वह टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने हरभजन सिंह को 11वें स्थान पर ढकेल दिया, जिन्होंने 417 विकेट लिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement