Advertisement

धोनी, सचिन के बाद अब पर्दे पर आएगी झूलन की 'चाकदह एक्सप्रेस'

34 साल की झूलन के गृहनगर नदिया से 2017 महिला वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉर्ड्स तक की कहानी होगी.

झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी
ददन विश्वकर्मा/विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्मों से प्रेरित होकर स्टार महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है. फिलहाल फिल्म का नाम 'चाकदह एक्सप्रेस' रख गया है. जिसमें 34 साल की झूलन के गृहनगर नदिया से 2017 महिला वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी करने वाले लॉर्ड्स तक की कहानी होगी. हालांकि भारतीय टीम इस मैच को जीतने से चूक गई थी.

Advertisement

हिंदी में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन सुशांत दास करेंगे. इससे पहले एक बांग्ला फिल्म का निर्देशन कर चुके सुशांत ने कहा कि वह जल्द ही इसका पटकथा लेखन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, 'फिल्म की शूटिंग चाकदह से लॉर्ड्स तक की जाएगी, जिसमें झूलन के किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए हमने बॉलीवुड की कुछ लंबी कद की अभिनेत्रियों से बात की है.'

सुशांत ने कहा, 'फिलहाल मैं किसी अभिनेत्री का नाम नहीं बता सकता क्योंकि अभी करार पर हस्ताक्षर होना बाकी है, लेकिन बॉलीवुड के बड़े नामों के साथ हमारी चर्चा जारी है.' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म से कई युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा, 'हमने सचिन और धोनी के जीवन पर बनीं फिल्मों को देखा है, लेकिन किसी महिला क्रिकेटर पर बनने वाली यह पहली फिल्म होगी. '

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement