Advertisement

Joe Root: 'सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. तेंदुलकर ने 200 मैचों में 15,921 रनों के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत किया था.

जो रूट (@Getty) जो रूट (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए दस हजार रन
  • सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर लिए हैं. रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. रूट टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन का आंकड़ा छूने वाले संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र के प्लेयर हैं. रूट और उनके हमवतन एलिस्टर कुक दोनों ने ही 31 साल 157 दिन में दस हजार रन का माइलस्टोन हासिल किया.

Advertisement

अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने जो रूट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मार्क टेलर ने कहा कि रूट अपने करियर के चरम पर हैं और उनके टेस्ट करियर में कम से कम 5-6 साल और बचे हैं. ऐसे में वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रनों के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत किया था. रूट के अलावा सक्रिय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में किसी ने 10,000 टेस्ट रन नहीं बनाए हैं.

रूट पांच साल खेल सकते हैं: टेलर

टेलर ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'रूट में कम से कम पांच साल बचे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड हासिल किया जा सकता है. रूट उसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, जैसे उन्हें 18 महीनों या दो साल से बल्लेबाजी करते हुए देख रहा हूं. वह अपने करियर के शीर्ष पर है, इसलिए अगर वह स्वस्थ रहते है तो 15 हजार प्लस रन कर सकते हैं.'

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

मुकाबले की बात करें, तो बेन स्टोक्स की फुलटाइम कप्तानी में इंग्लैंड को पहला टेस्ट जीतने के लिए 277 रनों की जरूरत थी. लेकिन टेस्ट के तीसरे दिन 4 विकेट गंवाने के बाद मेजबान टीम संकट में थी. ऐसे में रूट और स्टोक्स ने 90 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापस लौटाया. इसके बाद रूट ने बेन फोक्स (नाबाद 32 रन) के साथ नाबाद 120 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. रूट ने 115 रनों की नाबाद पारी में 12 चौके लगाए.

रूट ने कही ये बात

रूट ने मुकाबले के बाद कहा, 'जब मैं कप्तान था तो बेन ने हमारी टीम को कई टेस्ट मैच जिताए, इसलिए हिसाब चुकता करने का यह एक शानदार मौका है. इसलिए मैं जब तक संभव हो सके, मैं लंबी पारी खेलना चाहता हूं और टीम के लिए अधिक से अधिक मैच जीतना चाहता हूं. मेरे पास इसे करने के लिए जबतक ऊर्जा और उत्साह रहेगा, मैं इसे करूंगा.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement