Advertisement

मिचेल जॉनसन ने खोला राज- शेन वॉटसन ने मेरा सिर दीवार पर दे मारा था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि उनकी और हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन की लंबी दोस्ती की शुरुआत किस तरह हुई थी. जॉनसन ने बताया है कि एडिलेड में क्रिकेट अकादमी में जब दोनों प्रशिक्षण ले रहे थे, तब वॉटसन ने एक बार उनका सिर टॉयलेट से टकरा दिया था.

शेन वॉटसन और मिचेल जॉनसन शेन वॉटसन और मिचेल जॉनसन
अमित रायकवार
  • सिडनी,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि उनकी और हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन की लंबी दोस्ती की शुरुआत किस तरह हुई थी. जॉनसन ने बताया है कि एडिलेड में क्रिकेट अकादमी में जब दोनों प्रशिक्षण ले रहे थे, तब वॉटसन ने एक बार उनका सिर टॉयलेट से टकरा दिया था.

जॉनसन ने वॉटसन का सिर टॉयलेट से टकरा दिया था
साल 2000 में इस अकादमी के कोच रोडनी मार्श थे और इयान चैपल, डेनिस लिली एवं जॉन इनवेरारिटी जैसे दिग्गज उन्हें प्रशिक्षण देने आते थे. जॉनसन बताते हैं कि इस दौरन वहां सभी लोग 'नेवर्स' नाटक देखेने के लिए इकट्टठा होते थे और बीच में विज्ञापन के दौरान कुश्ती लड़ते थे. जॉनसन ने अपनी जीवनी 'रिसाइलेंट' में लिखा है, 'हर रात डिनर से पहले हम सभी एक कमरे में 'नेवर्स' नाटक देखने इकट्ठा होते थे. जब भी नाटक के बीच में विज्ञापन आता था तो सभी कुश्ती लड़ने लगते थे और यह तब तक चलता था जब तक नाटक दोबारा शुरू नहीं होता था.'

Advertisement

जॉनसन ने अपनी खिताब में खोले कई राज
जॉनसन लिखते हैं, 'एक दिन कुश्ती के दौरान कुछ लड़कों ने मुझे खींचा और दरवाजे तक ले गए और फिर किसी ने मेरा सर टॉयलेट में मारा था. मुझे यह पसंद नहीं आया. मैंने किसी तरह अपना सर छुड़ाया और जो मेरे सामने आया उसकी शर्ट पकड़ ली.' वह लिखते हैं, "जब मैंने देखा तो वह वॉटो (वॉटसन) थे. जब हम एक दूसरे की तरफ देख रहे थे तब शायद हम दोनों ही यह सोच रहे थे कि नहीं मैं इसे नहीं मारूंगा क्योंकि यह मेरा साथी है. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं गुस्सा नहीं था, मुझे कुछ समय लगा इससे बाहर आने में.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement