Advertisement

Arjun Tendulkar: ‘अगर अपने पिता का 50 फीसदी...’, अर्जुन तेंदुलकर पर कपिल देव ने दिया बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया है. कपिल देव का कहना है कि हमें अर्जुन पर दबाव नहीं बनाना चाहिए.

Arjun Tendulkar, Kapil Dev Arjun Tendulkar, Kapil Dev
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कपिल देव का बयान
  • अर्जुन को अपना खेल एन्जॉय करने दें: कपिल देव

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था, उम्मीद थी कि इस सीजन में उनका डेब्यू होगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब 22 साल के अर्जुन को लेकर वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव ने बयान दिया है. 

कपिल देव का कहना है कि अर्जुन पर उनके सरनेम की वजह से हर वक्त थोड़ा ज्यादा प्रेशर होगा, लेकिन उनको अपना ही खेल खेलना होगा. कपिल देव ने एक कार्यक्रम में कहा कि हर कोई उनके बारे में क्यों बात कर रहा है? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. लेकिन उसको अपना क्रिकेट खेलने दीजिए और सचिन तेंदुलकर से तुलना मत कीजिए. 

Advertisement

कपिल देव ने कहा कि तेंदुलकर सरनेम होना, अर्जुन के लिए फायदे और नुकसान वाला दोनों ही है. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने भी अपना नाम बदल लिया था, क्योंकि वह प्रेशर नहीं झेल पा रहे थे. कपिल ने कहा कि अर्जुन पर ज्यादा दबाव मत डालिए, वह काफी युवा है. 

पूर्व कप्तान बोले कि मैं सिर्फ अर्जुन को यही सलाह देना चाहूंगा कि अपना गेम एन्जॉय करें. उनको किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है, अगर आप अपने पिता के 50 फीसदी भी बन पाए, तो उससे बढ़िया कुछ नहीं है. क्योंकि उनके नाम के साथ तेंदुलकर जुड़ा है, इस वजह से अर्जुन से काफी उम्मीदें हो जाती हैं. 

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. ऐसे में उम्मीद जगी थी कि इस बार अर्जुन तेंदुलकर का भी डेब्यू हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अर्जुन तेंदुलकर पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ हैं और डेब्यू के इंतज़ार में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement