Advertisement

आईपीएल 2017 में नहीं होंगे केकेआर के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम निजी कारणों और समय के अभाव के कारण आईपीएल 2017 में नजर नहीं आयेंगे. केकेआर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम आईपीएल 2017 में नजर नहीं आयेंगे.

वसीम अकरम वसीम अकरम
अमित रायकवार
  • कोलकाता ,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम निजी कारणों और समय के अभाव के कारण आईपीएल 2017 में नजर नहीं आयेंगे. केकेआर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम आईपीएल 2017 में नजर नहीं आयेंगे.

2017 में केकेआर के कोच नहीं होंगे अकरम
वसीम अकरम निजी कारणों और समय के अभाव के कारण आगामी सत्र में नहीं आ सकेंगे. केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा,‘‘हमें वसीम भाई की कमी खलेगी जो पिछले कई साल से केकेआर परिवार का हिस्सा हैं और 2012 तथा 2014 में हमारी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं.'

Advertisement

'मुझे टीम की कमी खलेगी'
अकरम ने कहा ,‘मुझे केकेआर टीम का आपसी तालमेल बहुत पसंद है. मैने इसके मेंटर के रूप में अपनी भूमिका का पूरा मजा लिया है. मुझे इसकी कमी खलेगी. मैं टीम को शुभकामना देता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement