Advertisement

IPL: फ्लड लाइट को लेकर विवाद, राणा ने बताया आउट होने का जिम्मेदार

केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा ने अपने आउट होने के लिए बत्ती गुल होने को जिम्मेदार ठहराया. यह घटना सात बजकर 18 मिनट पर हुई जब सनराइजर्स के राशिद खान 16वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने की तैयारी कर रहे थे. राणा तब 68 रन बनाकर खेल रहे थे.

Nitish Rana Nitish Rana
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 24 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL मैच के दौरान एक फ्लड लाइट के शॉर्ट सर्किट के कारण बंद होने से 12 मिनट तक खेल रोकना पड़ा. केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा ने अपने आउट होने के लिए बत्ती गुल होने को जिम्मेदार ठहराया. यह घटना सात बजकर 18 मिनट पर हुई जब सनराइजर्स के राशिद खान 16वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने की तैयारी कर रहे थे. राणा तब 68 रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement

राणा ने केकेआर की छह विकेट की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे पता ही नहीं चला कि ऐसा हुआ है. अचानक मेरी रणनीति में बाधा आ गई. जब मैं ड्रेसिंग रूम में आया तो मैंने लय गंवा दी. माहौल भी थोड़ा सहज हो गया.’ उन्होंने कहा, ‘ब्रेक के कारण मैं रक्षात्मक हो गया. अगर ब्रेक नहीं होता तो मैं मैच को खत्म कर सकता था.’ सुनील नरेन की उंगली में चोट के कारण राणा को क्रिस लिन के साथ पारी का आगाज करने भेजा गया था. उन्होंने केकेआर को मैच में बनाए रखा. लेकिन, राशिद ने ब्रेक के बाद पहली गेंद पर ही उन्हें आउट कर दिया.

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 12 का आगाज जीत के साथ किया है, कोलकाता ने रविवार को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 12 में यह पहली जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को 182 रनों का टारगेट दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बैन के बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने 53 गेंदों में 85 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों में आंद्रे रसेल ने 2 विकेट तो वहीं पीयूष चावला ने 1 विकेट हासिल किया. वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 39 और विजय शंकर ने 40 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के 182 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 183 रन बना लिए और यह मैच अपने नाम कर लिया. कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रोबिन उथप्पा ने 35 रन बनाए. लेकिन, हीरो रहे रसेल, जिन्होंने 19 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement