Advertisement

IPL 2017 नीलामी: स्टोक्स की लगी सबसे ऊंची बोली, ईशांत-इरफान-ताहिर नहीं बिके

इंडियन प्रीमियर लीग-2017 का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा.

करोड़ों में बिके इंग्लैंड के खिलाड़ी करोड़ों में बिके इंग्लैंड के खिलाड़ी
लव रघुवंशी
  • बंगलुरु,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दसवें सीजन के लिए सोमवार को बंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. प्रक्रिया शुरू होते ही किंग्स इलेवन पंजाब ने इंग्लैंड के प्लेयर इयोन मोर्गन को 2 करोड़ में खरीद लिया. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे बिके. पुणे ने उनको साढ़े 14 करोड़ में खरीदा. वहीं भारत के इरफान पठान-ईशांत शर्मा और पुजारा को कोई खरीदार नहीं मिला. इंग्लैंड के ही खिलाड़ी मिल्स और वोक्स को भी अच्छे दामों में खरीदा गया. वनडे और टी20 के नंबर वन गेंदबाज इमरान ताहिर के लिए भी किसी ने बोली नहीं लगाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: IPL नीलामी में छाए इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें कितने करोड़ ले गए

जानें कौन कितने में बिका, कौन नहीं बिका...

-आईपीएल 2017 के लिए नीलामी खत्म

-मनोज तिवारी को पुणे ने 50 लाख में खरीदा

-डैरेन ब्रावो को केकेआर ने 50 लाख में खरीदा

-डेनियल क्रिस्टियन को पुणे ने 1 करोड़ में खरीदा

-मुनाफ पटेल को गुजरात ने 30 लाख में खरीदा

-सैंटनर के लिए किसी ने नहीं लगाई बोली

-पंजाब ने डैरेन सैमी को 30 लाख में खरीदा

-वेन पार्नेल को नहीं मिला खरीदार

-जिमी नीशम को नहीं मिला खरीदार

-आरसीबी ने प्रवीन दुबे को 10 लाख में खरीदा

-ईशांत, इरफान, ईश सोढ़ी और इमरान ताहिर फिर से नहीं बिके

-KKR ने नाथन कोल्टर नाइल को  3.5 करोड़ में खरीदा

-क्रिस जॉर्डन को हैदराबाद ने 50 लाख में खरीदा

Advertisement

-मुंबई ने सौरभ तिवारी को 30 लाख में खरीदा

-गुजरात ने जेसन रॉय को 1 करोड़ में खरीदा

-पंजाब ने मार्टिन गुप्टिल को 50 लाख में खरीदा

-लंच के बाद फिर शुरू हुई नीलामी

-लंच के बाद फिर शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी

-वरुण एरोन को पंजाब ने 2.8 करोड़ में खरीदा

-पुणे ने 30 लाख में जयदेव उनादकट को खरीदा  

-पंजाब ने मैट हैनरी को 50 लाख में खरीदी

-फरहान बेहरादियन को किसी ने नहीं खरीदा

-थिसारा परेरा को किसी ने नहीं खरीदा

-कर्ण शर्मा को मुंबई ने 3.2 करोड़ में खरीदा

-रिषी धवन को कोलकाता ने 55 लाख में खरीदा   

-क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ में केकेआर ने खरीदा

-परवेज रसूल, जेसन होल्डर के लिए नहीं लगी बोली

-सैमुअल्स, डैरेन ब्रावो, इविन लेविस, एस बद्रीनाथ, पुजारा, मुकुंद और मनोज तिवारी को किसी ने नहीं खरीदा

-प्रवीण तांबे को 10 लाख में हैदराबाद ने लिया

-अफगानिस्तान के राशिद खान को 4 करोड़ में हैदराबाद ने लिया

-दिल्ली ने एम अश्विन को 1 करोड़ में खरीदा

-राजस्थान के नाथू सिंह को गुजरात ने 50 लाख में खरीदा

ये भी पढ़ें: IPL 2017: नीलामी में इन अनजान खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाया

-तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन को 3 करोड़ में पंजाब ने खरीदा

Advertisement

-टी-20 में तिहरा शतक लगाने वाले मोहित अहलावत को किसी ने नहीं खरीदा

-अनिकेत चौधरी को RCB ने 2 करोड़ में खरीदा

-हैदराबाद ने 75 लाख रुपये में एकलव्य द्विवेदी को खरीदा

-पूर्व आईपीएल चैंपियन मानविंदर बिस्ला को भी नहीं मिला खरीदार

-अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को नहीं मिला खरीदार

-आदित्य तारे को दिल्ली ने 25 लाख में खरीदा

-ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा

-हरियाणा के राहुल तेवतिया को 25 लाख में पंजाब ने खरीदा

-अफगानिस्तान के मोहम्मद नवी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा. IPL में खेलने वाले पहले अफगान खिलाड़ी होंगे नवी

-उन्मुक्त चंद को भी किसी ने नहीं खरीदा

-पृथ्वी शॉ को भी खरीदार नहीं मिला

-यूपी के उमंग शर्मा के लिए नहीं लगी बोली

-अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की लगेगी बोली

-दिल्ली और कोई विदेश खिलाड़ी नहीं खरीद पाएगी

-साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर को भी नहीं मिला खरीदार. ताहिर वनडे और टी-20 के नंबर वन गेंदबाज हैं

-प्रज्ञान ओझा को भी नहीं मिला खरीदार

-ब्रैड हॉग को भी नहीं मिला खरीदार

-श्रीलंका के लक्षण सांदकन को भी नहीं मिला खरीदार

-न्यूजीलैंड के स्पिनर सोढ़ी को किसी ने नहीं खरीदा

-भारत के ईशांत शर्मा को नहीं मिला खरीदार

-नहीं बिके साउथ अफ्रीका के काइल एबोट

Advertisement

-मिशेल जॉनसन को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा

-ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को दिल्ली ने 4.5 करोड़ में खरीदा

- आरसीबी ने मिल्स को 12 करोड़ में खरीदा

- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के लिए बोली 10 करोड़ तक पहुंची

-न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को केकेआर ने 5 करोड़ में खरीदा

-साउथ अफ्रीका के कैंगिसो रबाडा को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा

-ऑस्ट्रेलिया के नाथन कोल्टर नील के लिए नहीं लगी बोली

-जॉनसन चार्ल्स और दिनेश चांडीमल को नहीं मिले खरीदार

-वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन को मुंबई ने 30 लाख में खरीदा

-नहीं बिके आंद्रे फ्लेचर

-जॉनी बेयरस्टो को भी नहीं मिला खरीदार

-बेन डंक को नहीं मिला खरीदार

-राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के पास अब सिर्फ 3 करोड़ रुपये बचे हैं. अब वो सिर्फ भारत के नवोदित खिलाड़ियों पर फोकस करेंगे

- क्रिस जॉर्डन को भी नहीं मिला खरीदार

-शॉन एबट को नहीं मिला खरीदार

-कोरी एंडरसन को दिल्ली ने 1 करोड़ में खरीदा

-14.5 करोड़ में बिके बेन स्टोक्स, पुणे ने खरीदा

ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स पर कभी लगा था इंग्लैंड को WC हराने का आरोप, अब पुणे ने 14.5 करोड़ में खरीदा

-जेसन रॉय को भी नहीं मिला खरीदार

-इरफान पठान को नहीं मिला खरीदार

-एंजेलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स को 2 करोड़ में खरीदा
 
-आरसीबी ने पवन नेगी को 1 करोड़ में खरीदा

Advertisement

ये भी पढ़ें: IPL 2017: ये 5 रहे सबसे महंगे, इन 5 को नहीं मिला खरीदार

बता दें कि इस बोली में आईपीएल में खेल रहीं 8 टीमों ने हिस्सा लिया.

धोनी से छिनी कप्तानी
महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में भी कप्तानी नहीं कर पाएंगे. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया है. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया है. वहीं आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से हटने का फैसला किया है, जिससे उनका अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) से करार भी खत्म हो गया.

इन पर रहेगी नजर
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबट, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर, वेस्ट इंडीज के डेरेन ब्रावो, इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय पर सबकी नजर रहेगी. इस बार सबसे अधिक दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शामिल हैं. इतनी बड़ी राशि के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, क्रिस वोक्स, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन, पैट कमिंस, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं. एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, जेसल रोय, ऑस्ट्रेलिया के नाथन कल्टर नाइल, डेनियन क्रिस्चियन, दक्षिण अफ्रीका के कैसीसो रबाडा और न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट के साथ कोरी एंडरसन शामिल हैं.

Advertisement

कब से है आईपीएल?
इंडियन प्रीमियर लीग-2017 का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा. बीसीसीआई के अनुसार, आईपीएल के 10वें संस्करण का पहला मैच पांच अप्रैल को मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले साल की उप-विजेता रही टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच खेल जाएगा.

47 दिन तक चलेगा टूर्नांमेंट
आईपीएल-2017 के मैच देश के 10 स्थानों पर 47 दिन तक खेले जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत आईपीएल की प्रत्येक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें से सात मैच टीम के घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे. इस संस्करण में 2011 के बाद एक बार फिर इंदौर में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे. इसमें पहला मैच आठ अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स तथा दूसरा मैच 20 अप्रैल को पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement