Advertisement

Mayank Agarwal Injury: टीम इंडिया को तगड़ा झटका! बैटिंग के दौरान चोटिल हुआ स्टार प्लेयर Video

मयंक अग्रवाल का बार-बार इस तरह चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. मयंक भले ही अभी टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की निगाहें बनी रहती हैं.

Mayank Agarwal Mayank Agarwal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • चोटों से परेशान रहते हैं मयंक अग्रवाल
  • शिवम मावी की बॉल पर हुए चोटिल

उत्तर प्रदेश के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बुरी तरह चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें मैदान पर ही दर्द से कराहते हुए देखा गया. अग्रवाल को टी20 सीरीज एवं इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. 

Advertisement

यह वाकया  मैच के 7वें ओवर में हु्आ, जहां शिवम मावी अपना पहला ओवर करने आए थे. मावी ने आखिरी गेंद शॉर्ट की, जिस पर मयंक अग्रवाल पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद पहले उनके हाथ पर लगी और फिर पसलियों पर जा लगी. शरीर से गेंद लगने के बाद वो दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर मयंक की मदद की. मयंक ने अपनी बैटिंग जारी रखी, हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर पवेलियन चल दिए.

आईपीएल 2022 में भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लीग मुकाबले में उमरान मलिक की गेंद पर मयंक अग्रवाल चोट खा बैठे थे. उस मैच में मयंक का स्वागत उमरान ने शॉर्ट पिच बाउंस से किया, जिसे पंजाब के कप्तान पढ़ नहीं पाए और गेंद उनकी पसली में लगी. मयंक ने उस गेंद पर किसी तरह लेग बाई का एक रन तो ले लिया था, लेकिन दर्द के मारे वह पिच पर लेट गए थे.

Advertisement

मयंक अग्रवाल का बार-बार इस तरह चोटिल होना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. मयंक भले ही अभी टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की निगाहें हर-पल बनी रहती हैं. मयंक अग्रवाल ने अबतक 16 टेस्ट मैचों में 43.30 की औसत से 1429 रन बनाए हैं. इस दौरान मयंक ने 4 शतक और छह अर्धशतक जड़े हैं.

टेस्ट क्रिकेट में मयंक का बेस्ट स्कोर 243 रन हैं. मयंक ने क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में अबतक 28 छक्के और 178 चौके जमाए हैं. टेस्ट की तुलना में मयंक अग्रवाल का वनडे करियर काफी छोटा रहा है. मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के लिए अबतक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.2 की औसत से महज 86 रन बनाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement