Advertisement

मिलर-प्लेसिस की पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया चित, अफ्रीका ने जीती सीरीज

साउथ अफ्रीका ने मिलर (139 रन) और प्लेसिस (125 रन) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 280 रन ही बना पाई.

मिलर-डु प्लेसिस (AP) मिलर-डु प्लेसिस (AP)
विश्व मोहन मिश्र
  • होबार्ट,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' डेविड मिलर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हरा तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. मेहमान टीम ने मिलर (139 रन) और डु प्लेसिस (125 रन) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम शॉन मार्श (106 रन) के शतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 280 रनों तक ही पहुंच सकी.

Advertisement

321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों के अंदर अपने तीन विकेट क्रिस लिन (0), कप्तान एरॉन फिंच (11) और ट्रेविस हेड (6) के विकेट गंवा दिए. इसके बाद शॉन और मार्कस स्टोइनिस (63) ने चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. शॉन ने एलेक्स कैरी (42) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े. शॉन पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 226 के स्कोर पर आउट हुए.

उन्होंने 102 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों की मदद से अपने करियर का छठा शतक पूरा किया. शॉन के आउट होने के बाद टीम नौ विकेट पर 280 रन तक ही पहुंच सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा ने तीन-तीन, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट चटकाए. लुंगी नगिदी को एक विकेट मिला.

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने पांच विकेट पर 320 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. 55 रनों के अंदर अपने तीन विकेट गंवाने के बाद डु प्लेसिस और 'किलर मिलर' के नाम से मशहूर मिलर ने चौथे विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी कर टीम को 320 के स्कोर तक पहुंचाया. चौथे विकेट के लिए वनडे इतिहास की यह तीसरी बड़ी साझेदारी है.

वनडे में चौथे विकेट के लिए सर्वाधिक रनों की पार्टनरशिप

275*मो. अजहरुद्दीन-अजय जडेजा vs जिम्बाब्वे, कटक, 1998

256 युवराज सिंह-एमएस धोनी vs इंग्लैंड, कटक, 2017

252 फाफ डु प्लेसिस-डेविड मिलर vs ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट, 2018

237 रिकी पोंटिंग- एंड्रयू साइमंड्स vs श्रीलंका, सिडनी, 2006

डु प्लेसिस ने 114 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के, जबकि मिलर ने 108 गेंदों पर 13 चौके और चार छक्के लगाए. एडिन मार्करम ने 32 रन बनाए. मिलर ने सीरीज में कुल 192 रन बनाए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के साथ साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार भी मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट हासिल हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement