Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मिशेल स्टार्क

स्टार्क अभी तक इस सीरीज में 21.05 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं.

मिशेल स्टार्क मिशेल स्टार्क
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न ,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में ही एशेज सीरीज सील कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज मिशेज स्टार्क बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.

यह मैच क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का दाहिनी एड़ी में खरोंच के कारण खेलना संदिग्ध हो गया है.

Advertisement

स्टार्क की इस खतरनाक गेंद को दिग्गजों ने माना 'बॉल ऑफ द एशेज'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज कहा कि स्टार्क टीम के साथ मेलबर्न जाएंगे. उन्हें पर्थ टेस्ट में चौथे दिन चोट लगी थी. स्टार्क अभी तक इस सीरीज में 21.05 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं.

स्टार्क का नहीं खेलना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि सीरीज सील कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का अब अगला लक्ष्य साल 2013-14 एशेज सीरीज के प्रदर्शन को दोहराकर इंग्लिश टीम का 5-0 से सूपड़ा साफ करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement