Advertisement

Mohammad Sami: जब पाकिस्तानी बॉलर की बिगड़ी लेंथ और लाइन... बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी हाल ही में अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में आए थे. समी ने दावा किया था कि उन्होंने 164 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी.

मोहम्मद समी (@AFP) मोहम्मद समी (@AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • मोहम्मद समी ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड
  • बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों का फेंका ओवर

क्रिकेट का शुमार दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में होता है. क्रिकेट के खेल में दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं. हाल ही में एक टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नेपाल की अंडर-19 महिला टीम 8 रनों पर ढेर हो गई थी. इसी कड़ी में आपको ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के नाम पर दर्ज है.

Advertisement

मोहम्मद समी ने एशिया कप 2004 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैच में 17 गेंदों का ओवर फेंका था. इस ओवर में उन्होंने 4 नो बॉल और 7 वाइड गेंद फेंकी थी. आज भी यह वनडे इंटरनेशनल के इतिहास के सबसे लंबे ओवर के रूप में दर्ज है. समी ने उस ओवर में उन्होंने कुल 22 रन दिए थे, जिसमें दो चौके भी शामिल रहे.

समी ने किया था ये दावा

मोहम्मद समी हाल ही में अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में आए थे. समी ने कहा था कि उन्होंने 164 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. समी ने पाकिस्तान डॉट टीवी से कहा था, मैंने एक मैच में 160 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से दो गेंद फेंकी. पहली गेंद 162 और दूसरी 164 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से डाली गई थी. लेकिन मुझे पता चला कि बॉलिंग मशीन ठीक से काम नहीं कर रहा था. इस वजह से मेरी वह बॉल काउंट नहीं हो पाई.'

Advertisement

समी का इंटरनेशनल करियर

अपने 15 साल के करियर में समी निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.41 साल के समी ने साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.  समी ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी20 में भाग लिया. टेस्ट मैचों में समी ने 52.84 की 85 विकेट चटकाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में समी का प्रदर्शन अच्छा रहा, जहां उन्होंने 29.47 की एवरेज से 121 विकेट चटकाए.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement