Advertisement

IPL: जब शेन वॉटसन और इमरान ताहिर के बच्चों संग धोनी ने लगाई रेस

इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिए तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गए.

धोनी (Twitter-Chennai Super Kings) धोनी (Twitter-Chennai Super Kings)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में हालात कुछ भी हों, लेकिन अपनी भावनाएं मैदान पर व्यक्त नहीं करते. लेकिन मुकाबले के इतर वह इससे काफी अलग होते हैं और शनिवार को ऐसा ही नजारा कुछ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पर शानदार जीत के बाद दिखाई दिया.

इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिए तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गए.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने यह वीडियो टीम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें यह 37 साल का खिलाड़ी पीछे से इनके साथ दौड़ में शामिल होता है और भागते हुए बाद में ताहिर के बेटे को गोद में उठाकर फिनिशिंग लाइन पर वापस ले आता है.

IPL-12: चेन्नई में अश्विन पर भारी पड़े धोनी, CSK ने पंजाब को दी मात

टीम ने लिखा कि जूनियर परासक्ति एक्सप्रेस (ताहिर के बेटे के लिए) और जूनियर वाटो (वॉटसन का बेटा) दोनों दौड़ के लिए तैयार हो रहे और अचानक से धोनी उनके साथ शामिल होते हैं, इस क्षण का कोई मोल नहीं.

यह जग जाहिर है कि भारत के विश्व कप विजेता कप्तान को बच्चों का साथ खूब भाता है और वह अपनी बेटी जीवा के साथ भी वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement