Advertisement

मोहाली में स्पिन गेंदबाजों का जलवा, अश्विन-जडेजा दिखा चुके हैं दम

मोहाली का मैदान तैयार है भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है.

आर अश्विन आर अश्विन
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

मोहाली का मैदान तैयार है भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है यहां का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो इस विकेट पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है.

Advertisement

तेज गेंदबाज बनाम स्पिन गेंदबाज
आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि मोहाली की विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस समय मोहाली में ठंड है तो तेज गेंदबाजों को पिच से मदद जरूर मिलेगी. लेकिन आंकडो़ं को देखें तो इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है. तेज गेदंबाजों ने 35.26 की औसत से 75 विकेट हासिल किए हैं. जिसमें उनका बेस्ट रहा है 64 रन पर पांच विकेट है. अगर स्पिन गेंदबाजों की बात की जाए तो 28.75 की औसत से 92 विकेट झटके हैं और 21 रन पर पांच विकेट बेस्ट रहा है. तेज और स्पिन गेंदबाजों ने तीन-तीन बार पांच विकेट झटके हैं. यानी आर अश्विन और जडेजा की जोड़ी कामाल दिखा सकती हैं.

अश्विन और जडेजा की जोड़ी पर रहेगी नजर
टीम इंडिया के तुरुप के इक्के आर अश्विन पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी. अश्विन ने विशाखापटनम में जबरदस्त गेंदबाजी की थी. इस मैदान पर अश्विन ने दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 21.58 की औसत से 12 विकेट झटके हैं. रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जडेजा ने 13.43 की औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं. भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने इस मैदान पर एक-एक मुकाबला खेला है. जिसमें भुवी को तीन विकेट मिले हैं. यानी स्पिन के साथ-साथ स्विंग जुगलबंदी देखने लायक होगी.

Advertisement

मुरली विजय रहे हैं टॉप स्कोरर
टीम इंडिया के सालमी बल्लेबाज मुरली विजय ने इस मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने दो टेस्ट मैच में 75.25 की औसत से सबसे ज्यादा 301 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 153 रहा है. वहीं कप्तान विकेट कोहली ने भी इस मैदान पर दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 43.67 की औसत से 131 रन बनाए हैं. कोहली का सर्वाधिक स्कोर 67 नटॉआउट रहा है. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.25 की औसत से 137 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर 77 रन का रहा है. कोहली और पुजारा इस तीसरे टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद रहेगी.

एलिस्टर कुक पर रहेगी नजर
मोहाली में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें 19.75 की औसत से कुक ने 79 रन बनाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका है. इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात की जाए तो तेज गेंदबाज जैम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैदान पर एक-एक मैच खेला है और दोनों ने एक-एक विकेट हासिल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement