Advertisement

साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन

इंग्लैंड पर विशखापटनम में मिली शानदार जीत में भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का अहम रोल रहा. भले ही इस मुकाबले को विराट कोहली के 50वें टेस्ट मैच के तौर पर ज्यादा याद रखा जाएगा.

आर अश्विन आर अश्विन
अमित रायकवार
  • विशाखापटनम,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

इंग्लैंड पर विशखापटनम में मिली शानदार जीत में भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का अहम रोल रहा. भले ही इस मुकाबले को विराट कोहली के 50वें टेस्ट मैच के तौर पर ज्यादा याद रखा जाएगा. लेकिन अश्विन की गेंदबाजी भी बेहद शानदार रही. उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने आगे टिकने नहीं दिया. एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि वो 'विराट' टीम के तुरुप का इक्का हैं. अश्विन ने इस टेस्ट मैच की दो पारियों में आठ विकेट झटके.

Advertisement

अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में अश्विन ने एक टेस्ट मैच में 50 रन और पांच विकेट विकेट लेने का कारनामा चौथी बार किया है. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. उन्होंने विशाखापटनम टेस्ट की पहली पारी में 50 रन बनाने के बाद 5 विकेट भी झटके थे. जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच गई थी.

साल में सबसे ज्यादा विकेट झटके
आर अश्विन इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने विशाखापटनम टेस्ट को मिलाकर 55 विकेट हासिल कर लिए हैं. श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 54 विकेट लिए हैं. हालांकि हेराथ ने अश्विन से एक मैच कम खेला है. अश्विन ने इस साल नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने भी पांच बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट चटकाए हैं.टीम इंडिया को आने वाले दिनों में कई टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में वो कई नए कीर्तीमान बना सकते हैं.

Advertisement

अश्विन का पंजा
अश्विन ने 22वीं बार एक पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिया है. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह है. इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की चार पारियों में अश्विन सबसे ज्यादा 11 विकेट झटक चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement