Advertisement

विजाग के मैदान पर गरजा 'विराट' बल्ला, खेल के पहले दिन भारत का स्कोर 317 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतर रही है.

विशाखापटनम टेस्ट मैच का पहला दिन विशाखापटनम टेस्ट मैच का पहला दिन
अमित रायकवार
  • विशाखापटनम,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

विजाग में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली (151) और आर अश्विन (1) के स्कोर पर नॉटआउट लौटे. टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने शानदार 119 रनों की पारी खेली.

Advertisement

टीम इंडिया के विकेट
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने एक फिर निराश किया. गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल हुए किए गए केएल राहुल (0) के स्कोर पर चलते बने. तो मुरली विजय (20) रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. चेतेश्वर पुजारा (119) आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.  अजिंक्य रहाणे (23) रन पर अपना विकेट दे बैठे. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तेज गेंदबाज जैम्स एंडरनस ने लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला.

पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. पुजारा ने 40वें टेस्ट की 67वीं पारी में ये कारनामा किया. वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 34वें टेस्ट की 55वीं पारी में टेस्ट क्रिकेट के 3000 रन पूरे किए थे.

Advertisement

 भारत ने टॉस जीता
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दोनों ही टीमों के बीच ये सीरीज का ये दूसरा मैच है. राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है. गौतम गंभीर की जगह लोकेश राहुल को शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह ऑफ स्पिनर जयंत यादव रखे गए हैं, ये जयंत का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच है. वहीं इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हो गई है.

स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी पिच
विशाखापटनम की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की थी. उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से भारतीय स्पिन गेंदबाज इस टर्निंग विकेट पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भी भारी पड़ेगें. विजाग का विकेट स्पिनरों की हमेशा मदद करता है और इसमें दूसरी पारी में बैटिंग करना मुश्किल होगा.

विराट कोहली का 50वां टेस्ट मैच
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का ये 50वां टेस्ट मैच है. एक बार फिर उनसे इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. कोहली ने अबतक 49 टेस्ट मैच खेले हैं और 3643 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 13 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं.  कप्तान कोहली के नाम टेस्ट मैच में दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 211 रन है.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, जयंत यादव.

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद, जो रूट, बेन डकेट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ, आदिल राशिद, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement