Advertisement

Paddy Upton Team India: वर्क मैनेजमेंट के लोड का असर, टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में आया अब ये एक्सपर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 29 जुलाई को होगा. इसके बाद अगले महीने एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. बीसीसीआई किसी भी हालत में वर्क लोड का असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ने देना चाहता है.

Rahul Dravid and Paddy Upton (©BCCI) Rahul Dravid and Paddy Upton (©BCCI)
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा
  • पैडी अप्टन मेंटल कंडीशनिंग कोच नियुक्त

Paddy Upton Team India: टीम इंडिया में इस समय लगातार क्रिकेट होने के चलते वर्क लोड को काफी महसूस किया गया है. इस बात की जानकारी कई बार खिलाड़ियों ने भी उजागर की है. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की हार का कारण इसे ही माना जा रहा था.

मगर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट ने इस पर ध्यान दिया है. साथ ही टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में एक एक्सपर्ट को शामिल किया है. यह एक्सपर्ट साउथ अफ्रीका के पैडी अप्टन हैं. उन्हें टीम इंडिया का मेंटल कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया है.

Advertisement

टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है और पैडी अप्टन ने वहीं टीम को जॉइन भी कर लिया है. बता दें कि 53 साल के पैडी 2011 में भी भारतीय टीम के साथ जुड़े थे. उस वक्त टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे. यह वही साल था, जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था.

टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट है

अब पैडी अप्टन को उस वक्त टीम में शामिल किया गया है, जब वेस्टइंडीज से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 29 जुलाई को होगा. इसके बाद अगले महीने एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. बीसीसीआई किसी भी हालत में वर्क लोड का असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ने देना चाहती है. यही वजह है कि समय रहते यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

द्रविड़ के सुझाव पर पैडी को नियुक्त किया गया

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पैडी अप्टन को स्टाफ में बतौर मेंटल कंडीशनिंग कोच शामिल करने का आइडिया राहुल द्रविड़ ने दिया था. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के ही सुझाव पर पैडी को स्टाफ में शामिल किया गया है. यह दोनों ही दिग्गज 2010 में भी साथ काम कर चुके हैं. पैडी बतौर मेंटर IPL टीम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स में भी काम कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement