Advertisement

PAK के हाथों भारत की हार पर क्या कहते हैं कश्मीर के अखबार..?

अलगाववादी नेता मीरवाइज़ ने ट्वीट कर कहा कि यहां पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मन रहा है. वहीं कश्मीर के स्थानीय अखबारों में इस जीत को खासी तव्वजो मिली है.

लाहौर में जश्न मनाते PAK समर्थक लाहौर में जश्न मनाते PAK समर्थक
मोहित ग्रोवर
  • श्रीनगर,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट समर्थकों में गुस्से और निराशा का माहौल है. लेकिन हार की इस घड़ी के बीच भी कश्मीर में अलगाववादियों ने पड़ोसी देश की जीत का जश्न मनाया. अलगाववादी नेता मीरवाइज़ ने ट्वीट कर कहा कि यहां पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मन रहा है. वहीं कश्मीर के स्थानीय अखबारों में इस जीत को खासी तव्वजो मिली है. आइए नज़र डालते हैं कुछ अखबारों की हेडलाइन्स पर...

Advertisement

1. कश्मीर रीडर
श्रीनगर और उसके आस-पास के इलाकों में जारी होने वाला कश्मीर रीडर ने घाटी में पाकिस्तान की जीत के बाद मने जश्न की तस्वीर के साथ लिखा कि पाकिस्तान की इस जीत पर कश्मीर में भी खुशी का माहौल.

2. कश्मीर इमेज्स
कश्मीर इमेज्स ने अपने खेल के पेज पर लिखा कि पाकिस्तान के सामने भारत की शर्मनाक हार. अखबार ने लिखा कि पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हुई.

3. ग्रेटर कश्मीर
वहीं ग्रेटर कश्मीर ने भी मीरवाइज़ उमर की तस्वीर के साथ लिखा कि पाकिस्तान ने भारत को हराया और जिससे कश्मीर में भी जश्न का माहौल है.

 

मीरवाइज ने किया था ट्वीट
आपको बता दें कि अलगाववादी नेता मीरवाइज ने ट्विटर पर लिखे गए अपने संदेश में कहा कि चारों तरफ आतिशबाजी हो रही है. ऐसा लगता है जैसे ईद पहले आ गई हो. बढ़िया खेलने वाली टीम जीती. पाकिस्तान को बधाई. जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उन्हें इस बात का करारा जवाब दिया.

Advertisement

करारी हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार खेल भावना, ICC ने भी किया सलाम

गंभीर का जवाब
गंभीर ने लिखा, 'एक सलाह है मीरवाइज, तुम बॉर्डर क्यों नहीं पार कर जाते? वहां तुम्हें बढ़िया पटाखे (चाइनीज) मिलते. वहीं ईद मनाते. सामान बांधने में मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं.'

जब पूरी टीम फेल हुई, तो ये दो खिलाड़ी शान से खड़े थे!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement