Advertisement

युगांडा में इस वजह से फंसे PAK क्रिकेटर, टी-20 लीग खेलने गए थे

कम्पाला पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि आयोजकों ने यह कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि लीग के प्रमुख प्रायोजक ने हाथ खींच लिये हैं.

फोटो में सईद अजलम (ट्विटर) फोटो में सईद अजलम (ट्विटर)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पाकिस्तान के करीब 20 क्रिकेटर एक टी-20 लीग के आयोजक के साथ भुगतान विवाद को लेकर युगांडा में फंस गए हैं. इन क्रिकेटर्स में सईद अजमल, यासिर हमीद और इमरान फरहत शामिल है.

ये खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अनुमति से युगांडा की राजधानी कम्पाला में टी-20 लीग खेलने गए थे. कम्पाला पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि आयोजकों ने यह कहकर पैसा देने से इनकार कर दिया कि लीग के प्रमुख प्रायोजक ने हाथ खींच लिये हैं.

Advertisement

एक खिलाड़ी ने कहा, ‘हमें तब बताया गया कि मुख्य प्रायोजक के पीछे हटने के कारण हमें पैसा नहीं मिलेगा, हम तुरंत लौटना चाहते थे. लेकिन हवाई अड्डा पहुंचने पर हमें बताया गया कि आयोजकों ने उस ट्रैवल एजेंसी को भी पैसे नहीं दिए है, जिसने टिकट जारी किए हैं. इसके बाद हमें होटल लौटना पड़ा.’

खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पीसीबी और पाकिस्तान दूतावास से संपर्क किया और अब वे स्वदेश लौट रहे हैं. उन्होंने कहा ,‘उम्मीद है कि हम शनिवार तक पाकिस्तान पहुंच जाएंगे. यह बहुत खराब अनुभव रहा और पैसा कमाने की बजाय हमें अपनी जेब से पैसा देना पड़ा है.’ पीसीबी ने एक बयान में कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement