Advertisement

कंगारुओं को पीटने के बाद मसाज कराते दिखे पुजारा-साहा

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई की ओर फोटो ट्वीट किया गया, जिसमें साहा और पुजारा मसाज करवाते हुए दिख रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि 317 मिनट क्रीज पर बिताने के बाद ऑफ फील्ड भी एक साथ दिखे, पुजारा और साहा.

मसाज करवाते पुजारा-साहा मसाज करवाते पुजारा-साहा
मोहित ग्रोवर
  • रांची,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट में 199 रनों की लंबी साझेदारी करने वाले चेतेश्वर पुजारा और रिद्धीमान साहा शाम को मैच खत्म करने के बाद कुछ अलग अंदाज में दिखे.

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई की ओर फोटो ट्वीट किया गया, जिसमें साहा और पुजारा मसाज करवाते हुए दिख रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि 317 मिनट क्रीज पर बिताने के बाद ऑफ फील्ड भी एक साथ दिखे, पुजारा और साहा.

Advertisement

199 रनों का साथ
गौरतलब है कि रांची टेस्ट के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, यह उनका तीसरा दोहरा शतक था. पुजारा ने कुल 525 गेंदों में 202 रन बनाये. वहीं विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने भी शानदार शतक जड़ा, साहा ने कुल 117 रन बनाए. उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर कुल 199 रनों की साझेदारी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement