Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रहाणे आठवें और अश्विन टॉप पर पहुंचे

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान के साथ संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर थे. रहाणे ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 78 रन बनाए थे और भारत को 237 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

अजिंक्या रहाणे और आर अश्विन अजिंक्या रहाणे और आर अश्विन
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:16 AM IST

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य राहणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. राहणे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में आठवें नंबर पर आ गए हैं. रहाणे की टेस्ट में अब तक की ये बेस्ट रैंकिंग है.

पहले टेस्ट रैंकिंग में 11वें नंबर पर थे रहाणे
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान के साथ संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर थे. रहाणे ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 78 रन बनाए थे और भारत को 237 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब रहा. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस अपने करियर का छठवां दोहरा शतक जड़कर टॉप पांच बल्लेबाजों में वापस आ गए हैं. यूनुस ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में पहली पारी में 218 रनों की पारी खेली थी, और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ टॉप पर
आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 और 67 रनों की पारी खेल टॉप 10 बल्लेबाजों में वापसी की है, और वो नौवें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. न्यूजीलैंड के नील वैगनर को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह 13वें स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने दो स्थान ऊपर आकर 18वां स्थान हासिल किया है.

एंडरसन टॉप पर हैं कायम
पाकिस्तान के वहाब रियाज और सोहैल खान के अलावा वेस्टइंडीज के मिग्युएल कमिंस को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. रियाज छह स्थान की छलांग के साथ 27वें स्थान पर आ गए हैं. सोहैल 21 स्थान की छलांग के साथ 41वें स्थान पर हैं. कमिंस को 59 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 55वें स्थान मौजूद हैं. हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में भारत के रविचन्द्रन अश्विन शीर्ष पर हैं. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने दो स्थान आगे बढ़ते हुए शीर्ष पांच खिलाड़ियों में जगह बनाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement