Advertisement

अश्विन ने किडनी की बीमारी से जूझ रहे फैन को वनडे का टिकट दिलाया

अश्विन ने अपने इस फैन को चेन्नई में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले वनडे का टिकट दिलाया.

अश्विन अश्विन
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं, वे काउंटी चैंपियशिप में खेल रहे हैं. लेकिन उनकी निगाहें भारत की घरेलू वनडे सीरीज पर भी हैं. उन्होंने इस दौरान अपने प्रशंसकों में शामिल पी. वेंकटेशन की एक बड़ी ख्वाहिश पूरी कर दी.

अश्विन ने अपने उस प्रशंसक को चेन्नई में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले वनडे का टिकट दिलाया. दरअसल, 43 साल के वेंकटेशन किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. वेंकटेशन ने हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में बैठकर मैच देखा.

Advertisement

उधर, अश्विन का कहना है कि 'हमने पब्लिसिटी के लिए ऐसा नहीं किया है. यह अश्विन फाउंडेशन की कोशिश है कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई जा जाए. वेंकटेशन के लिए हमने जो भी किया, वह कम है.'

उधर, अश्विन ने पिछले दिनों अपनी स्पिन की बदौलत वॉर्सेस्टरशायर को मजबूती दिलाई. लिसेस्टरशायर के खिलाफ मैच में अश्विन ने 5 विकेट निकाले और पहली पारी में शानदार 44 रन रन भी बनाए. वॉर्सेस्टरशायर की टीम अब काउंटी चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement