
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज में नहीं चुना गया है, लेकिन काउंटी क्रिकेट में वे अपनी फिरकी का जादू चला रहे हैं. अश्विन आज 31 साल के हो गए. उनका जन्म 17 सितंबर 1986 को तमिलनाडु के मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. उनके सामने अब बड़ा लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने का है. इससे वे महज 8 विकेट दूर हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अश्विन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और जल्द ही इस रिकॉर्ड को छूने की कामना की है.
अश्विन को ट्रोल कर चुकी हैं उनकी पत्नी, दुनिया से छिपाई थी मां बनने की बात
वॉर्सेस्टरशायर को टॉप पर पहुंचाया
अश्विन के जन्मदिन से पहले के मैच की बात करें, तो उन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत वॉर्सेस्टरशायर को मजबूती दिलाई. लिसेस्टरशायर के खिलाफ मैच में अश्विन ने 5 विकेट निकाले और पहली पारी में शानदार 44 रन रन भी बनाए. वॉर्सेस्टरशायर की टीम अब काउंटी चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है.
माना जा रहा है अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले चयनकर्ता अश्विन को वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ करवाना चाहते हैं. भारतीय टीम 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान (जुलाई-सितंबर 2018) 3 टी-20, 3 वनडे, 5 टेस्ट खेलेगी.
IPL ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में पहचान दिलाई
अश्विन की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से पहचान बनी थी. लंबे कद के इस गेंदबाज ने न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के आक्रमण की शुरुआत की, बल्कि डेथ ओवर्स में भी उन्हें लगाया गया. साउथ अफ्रीका में खेली गई 2010 की चैंपियंस लीग टी-20 में अश्विन मैन ऑफ द सीरीज रहे. टी-20 में धारदार गेंदबाजी ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिला दी.
इसी के बाद टीम इंडिया में मिल गया मौका
जून 2010 में पहले तो वनडे में मौका मिला और उसके बाद नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया. अश्विन 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय स्क्वॉड में शामिल रहे, लेकिन हरभजन सिंह के रहते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर लगातार मेहनत की. आखिरकार हरभजन के प्रदर्शन के गिरते ग्राफ ने अश्विन को तवज्जो दिला दी.
लिली को एक बार फिर पछाड़ने को तैयार
अबतक 52 टेस्ट खेल चुके अश्विन 292 विकेट ले चुके हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने की दहलीज पर हैं. इसके लिए उन्हें 3 टेस्ट में 8 विकेट की जरूरत है. उम्मीद की जाती है कि इसी साल श्रीलंका के भारत दौरे पर वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली ने 1981 में अपने 56वें टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे.
इससे पहले अश्विन इसी साल ने लिली को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 250 विकेट पूरे किए थे. मजे की बात यह है कि भारत की ओर सबसे तेज 50, 150, 200 और 250 विकेट का रिकॉर्ड पहले से अश्विन के नाम है.