Advertisement

BCCI अध्यक्ष शशांक मनोहर देंगे पद से इस्तीफा, बन सकते हैं ICC चीफ

शशांक मनोहर के ICC चेयरमैन चुने जाने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं. अगर वह आईसीसी में जाते हैं तो उन्हें BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष शशांक मनोहर ने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन पद की दौड़ में उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, शशांक मनोहर के ICC चेयरमैन चुने जाने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं. अगर वह आईसीसी में जाते हैं तो उन्हें BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा.

Advertisement

हो सकती है शरद पवार की वापसी
चर्चा यह भी है कि शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद शरद पवार की बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर वापसी हो सकती है. वह फिलहाल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. हालांकि अब तक उन्होंने इस संबंध कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

डालमिया के निधन के बाद बने थे अध्यक्ष
शशांक मनोहर को बीते साल तत्कालीन अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया था. भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए बीते कुछ महीनों से शशांक मनोहर काफी सक्रिय रहे हैं.

सभी सदस्य हैं समर्थन में
सूत्रों ने 'आज तक' को बताया कि विश्व क्रिकेट की इस गवर्निंग बॉडी में शशांक मनोहर पहली च्वाइस के तौर पर उभरे हैं. बोर्ड के सभी 13 सदस्य शशांक मनोहर के पक्ष में हैं. आईसीसी प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया 23 मई को पूरी होगी. फिलहाल शशांक मनोहर ही आईसीसी के भी अध्यक्ष हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement