Advertisement

'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का एंथम 16 शहरों में हुआ शूट

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक लीविंग लेजेंड हैं. उनके प्रशंसक देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं. उनके संघर्ष की कहानी अद्वितीय और हर किसी को प्रेरित करने वाली है जो अभी से दर्शकों के बीच कौतुहल का विषय बन चुकी है. अब हर किसी को बेसब्री से 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के रिलीज का इंतजार है.

महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान, वनडे क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान, वनडे क्रिकेट टीम
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक लीविंग लेजेंड हैं. उनके प्रशंसक देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं. उनके संघर्ष की कहानी अद्वितीय और हर किसी को प्रेरित करने वाली है जो अभी से दर्शकों के बीच कौतुहल का विषय बन चुकी है. अब हर किसी को बेसब्री से 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के रिलीज का इंतजार है.

Advertisement

धोनी की फिल्म का हर किसी को इंतजार
इसे देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म का एंथम 'हर गली में धोनी है' रिलीज करने जा रहे हैं. इस एंथम को देश के 16 शहरों में शूट किया गया है. जो दर्शकों को करीब 104 स्थानों पर लेकर जाएगी. मेकर्स ने इसे फिल्म की स्टारकास्ट के साथ शूट करने के बजाए धोनी के प्रशंसकों के साथ शूट करने का ज्यादा तवज्जो दिया है. यह एंथम फिल्म का हिस्सा नहीं होगा लेकिन इस एंथम में धोनी की खेल भावना को केंद्र में रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement