Advertisement

गौतम गंभीर का धोनी पर निशाना, कहा- क्रिकेटर्स पर ना बने बायोपिक

गंभीर ने रविवार को ट्वीट किया कि मैं क्रिकेट खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्म के पक्ष में नहीं हूं. मेरे ख्याल से देश के कल्याण के लिए जिन लोगों ने योगदान दिए हैं उनके जीवन पर फिल्में बननी चाहिए.

गौतम गंभीर गौतम गंभीर
लव रघुवंशी/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

मैदान से बाहर अपनी स्पष्टवादिता के लिए मशहूर और राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है क्रिकेट खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में नहीं बननी चाहिए. गंभीर का यह बयान विवाद खड़ा कर सकता है, हालांकि उनका कहना है कि उनके जीवन पर फिल्में बननी चाहिए, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए कुछ योगदान दिया हो.

Advertisement

धोनी पर बनी बायोपिक होगी जल्द रिलीज
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और धोनी की फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले गंभीर का यह बयान विवाद खड़े कर सकता है. धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में हिंदी फिल्मों के युवा प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया है. यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है.

देश के लिए काम करने वालों पर बने बायोपिक
गंभीर ने रविवार को ट्वीट किया कि मैं क्रिकेट खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्म के पक्ष में नहीं हूं. मेरे ख्याल से देश के कल्याण के लिए जिन लोगों ने योगदान दिए हैं उनके जीवन पर फिल्में बननी चाहिए. गंभीर ने अगले ट्वीट में लिखा कि देश में ऐसे अनेक लोग हैं, जिन्होंने देश के लिए अच्छे काम किए. इसलिए उनके जीवन पर फिल्में बननी चाहिए.

Advertisement

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली जगह
गंभीर की यह टिप्पणी धोनी की आगामी फिल्म को निशाना बनाकर की गई मानी जा रही है, जो दोनों खिलाड़ियों के बीच की खटास को उजागर करती है. उल्लेखनीय है कि दिलीप ट्रॉफी सहित घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए भी टीम में वापस नहीं बुलाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement