Advertisement

कैंसर से नहीं उबर सके सर रिचर्ड हैडली, फिर होगी सर्जरी

इस हफ्ते रिचर्ड की आगे की सर्जरी होगी, क्योंकि उनके यकृत में कैंसर का पता चला है.

रिचर्ड हैडली (getty) रिचर्ड हैडली (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • वेलिंगटन,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हैडली की दूसरे दौर की सर्जरी होगी क्योंकि कैंसर उनके यकृत तक फैल गया है. हैडली की पत्नी डियाने ने यह जानकारी दी.

हैडली के परिवार ने पिछले महीने खुलासा किया था कि इस क्रिकेटर की आंत में कैंसर होने के बाद ट्यूमर को हटाया गया और कीमोथेरेपी के बाद उनके पूरी तरह से उबरने की उम्मीद है.

Advertisement

डियाने ने हालांकि सोमवार को इस 67 साल के पूर्व क्रिकेटर की स्थिति की ताजा जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘इस हफ्ते रिचर्ड की आगे की सर्जरी होगी, क्योंकि उनके यकृत में कैंसर का पता चला है.’

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैडली की बीमारी के संदर्भ में उनकी पत्नी ने कहा, ‘चिकित्सकीय सलाह यह है कि यह अब भी शुरुआती चरण में है और इसका ऑपरेशन किया जा सकता है.’

हैडली ने 86 टेस्ट के अपने करियर में 22.29 की औसत से 431 विकेट चटकाने के अलावा दो शतक और 15 अर्धशतक से 27.16 की औसत के साथ 3124 रन भी बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement