Advertisement

Joe Root: जो रूट के फैन हुए सौरव गांगुली, बता दिया 'ऑल टाइम ग्रेट'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे कर लिए हैं. 31 साल के जो रूट के शानदार खेल की दुनिया भर में तारीफ हो रही है.

Joe Root (@Getty) Joe Root (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • जो रूट ने खेली शतकीय पारी
  • इंग्लैंड को पांच विकेट से जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से शिकस्त दी.  इंग्लैंड की इस शानदार जीत में पूर्व कप्तान जो रूट का अहम योगदान रहा, जिन्होंने चौथी पारी में नाबाद 115 रनों की पारी खेली. खास बात यह है कि जो रूट ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 हजार रन भी पूरे कर लिए. 

जो रूट के इस शानदार प्रदर्शन की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, 'जो रूट... क्या खिलाड़ी है, दबाव में क्या पारी खेली है. ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर.'

Advertisement

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'प्रेशर रन चेज में मैच जिताऊ 100 से बेहतर कुछ नहीं. रूट को बहुत-बहुत बधाई. एक अद्भुत शतक और 10000 टेस्ट रन तक पहुंचना, बड़ी उपलब्धि.'

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा, 'इंग्लैंड का अब तक का सबसे पूर्ण ऑलराउंड बल्लेबाज. दस हजार रन और एक मैच जीतकर ऐसा करना अविश्वसनीय है. शानदार प्रदर्शन जो रूट.'

गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप जो भी प्रारूप देखते हैं और आप जिस भी रंग का जर्सी पहनते हैं .. टेस्ट क्रिकेट के खेल को कोई नहीं हरा सकता...कोई तुलना नहीं. इस गेम को शिखर पर रहने दें.'

इंग्लैंड को था 277 का टारगेट

277 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 69 रनों पर चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच 90 रनों की साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया. बेन स्टोक्स 110 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें पांच चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे.

Advertisement

इसके बाद रूट ने बेन फोक्स (नाबाद 32 रन) के साथ नाबाद 120 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. रूट ने 115 रनों की नाबाद पारी में 12 चौके लगाए. न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement