Advertisement

बैन के खिलाफ रबाडा ने की अपील, स्मिथ के साथ किया था बुरा बर्ताव

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के कारण रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा था.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अपने ऊपर लगे लेवल-2 के आरोप के तहत प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है. इस आरोप के कारण उनके हिस्से तीन नकारात्मक अंक आए थे. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के कारण रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा था. इसी प्रतिबंध के कारण वह तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि अपील के बाद अगर उन पर से प्रतिबंध हटता है तो वह चौथे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

Advertisement

रबाडा ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की

रबाडा को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ बुरे बर्ताव का दोषी पाया गया था और इसी कारण उनके हिस्से तीन नकारात्मक अंक आए थे जिससे उनके नकारात्मक अंकों की संख्या आठ हो गई थी. आठ नकारात्मक अंकों के कारण ही उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अब इस मामले में जल्द से जल्द ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त करेगी. आईसीसी के नियम 8.2.3.1 के अनुसार संगठन को अपील के 48 घंटे बाद ज्यूडिशियल कमिश्रनर नियुक्त करना अनिवार्य होता है. इसका मतलब है कि इस मामले में शुक्रवार को ज्यूडिश्यिल कमिश्नर की नियुक्ति हो जाएगी. वहीं मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार 23 मार्च से शुरू हो सकती है. तीसरा टेस्ट केपटाउन में 22 मार्च से शुरू हो रहा है.

Advertisement

क्या रबाडा को मिलेगी माफी?

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में रबाडा को उतारने को लेकर यह तर्क दे सकती है कि उनके मामले में सुनवाई लंबित है. अगर रबाडा अपनी अपील में सफलता हासिल कर लेते हैं तो वह निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे. हालांकि इस मामले में एक जोखिम यह है कि अगर राबादा की अपील की सुनवाई के दौरान अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उनका प्रतिबंध बढ़ भी सकता है. साथ ही उनका प्रतिबंध कम होने की संभावना भी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement