Advertisement

कोलंबो टेस्टः साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने से 5 विकेट दूर श्रीलंका

490 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 139 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संकट में है.

बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका फेल बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका फेल
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को विशाल लक्ष्य देने के बाद दूसरी पारी में उसके पांच विकेट चटकाकर सीरीज में क्लीन स्वीप की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट श्रीलंका ने 278 रनों से जीता था.

दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नाकाम रहा. जिससे 490 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 139 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संकट में है.

Advertisement

दिन का खेल खत्म होने पर थ्यूनिस डि ब्रूइन 45 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि तेंबा बावुमा 14 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. श्रीलंका की ओर से ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय और बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने डीन एल्गर (37) की पारी का अंत किया.

श्रीलंका ने पहली पारी में मेहमान टीम को 124 रनों पर समेटने के बाद 214 रन की बढ़त हासिल की और फिर दूसरी पारी पांच विकेट पर 275 रन बनाने के बाद घोषित की.

2006 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीतने की कोशिशों में जुटे श्रीलंका ने रविवार सुबह 47 ओवर बल्लेबाजी की और इस दौरान सिर्फ शनिवार के नाबाद बल्लेबाजों दिमुथ करुणारत्ने (85) और एंजेलो मैथ्यूज (71) के विकेट गंवाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 154 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement