Advertisement

अभ्यास मैच: श्रीलंका ने पहले दिन ही बना डाले 400 से ज्यादा रन

श्रीलंका ने अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए हैं.

श्रीलंकाई बल्लेबाज श्रीलंकाई बल्लेबाज
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अभ्यास मैच में अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ पहले दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए हैं.

जाधवपुर यूनिवर्सिटी ग्राउंड में जारी दो दिवसीय मैच में श्रीलंका के लिए ओपनिंग बल्लेबाज सदीरा समाराविक्रम (74) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (नाबाद 73) ने सबसे अधिक रन बनाए. डिकवेला और रोशन सिल्वा 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement

श्रीलंका ने इस अभ्यास मैच में अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की. पहले विकेट के लिए समाराविक्रम और दिमुथ करुणारत्ने (50) ने 134 रनों की शतकीय साझेदारी की.

इसी स्कोर पर करुणारत्ने रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद, लाहिरु थिरिमाने (17) ज्यादा देर तक समाराविक्रम का साथ नहीं दे पाए और 168 के स्कोर पर आकाश भंडारी की गेंद पर जीवनजोत सिंह के हाथों लपके गए.

थिरिमाने के बाद समाराविक्रम का साथ देने आए एंजेलो मैथ्यूज (54) और कप्तान दिनेश चांडीमल (29) भी रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे.

श्रीलंका ने इसके बाद समाराविक्रम, दासुन शनाका (2), दिलरुवान परेरा (48), रंगना हेराथ (3) और धनंजय डी सिल्वा (10) के रूप में अपने पांच और विकेट गिराए.

इसके बाद डिकवेला और सिल्वा ने बिना कोई और विकेट गंवाए दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को 411 के स्कोर तक पहुंचाया. इस पारी में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए संदीप वॉरियर और भंडारी ने दो-दो विकेट लिए, वहीं अवेश खान और जलज सक्सेना ने एक-एक विकेट लिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement