Advertisement

हार्दिक के 'हेलिकॉप्टर अटैक' से सहमा SRH, कोच ने बनाया खास प्लान

पंड्या आईपीएल के मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में है और अब तक 27 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं. हार्दिक पंड्या हेलीकॉप्टर शॉट लगाने में भी माहिर हैं. टूर्नामेंट में वह कई बार ऐसे शॉट खेल चुके हैं.

Mumbai indians vs Sunrisers Hyderabad Mumbai indians vs Sunrisers Hyderabad
aajtak.in
  • मुबंई,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी को भरोसा है कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में अपनी रणनीति को सही तरह से लागू कर पाएगी और टीम के प्रभावी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को रोक पाएगी.

मूडी ने कहा, ‘टूर्नामेंट में हार्दिक जैसे कई खिलाड़ी खेल रहे हैं जो प्रभाव छोड़ने वाले, खतरनाक खिलाड़ी हैं. निष्कर्ष यह है कि आपको उन्हें जल्द आउट करना होगा क्योंकि अगर वे क्रीज पर समय बिताएंगे तो वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.’

Advertisement

मुंबई के इस खिलाड़ी से घबराया हैदराबाद

मूडी ने कहा कि उन्होंने हार्दिक के लिए कुछ योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने हार्दिक जैसे खिलाड़ियों के लिए योजना बनाई है. (कीरोन) पोलार्ड एक अन्य खिलाड़ी है जो टी-20 मैचों में डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर सकता है.’

धोनी के छक्के पर उछल पड़ीं साक्षी, ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

पंड्या आईपीएल के मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में है और अब तक 27 छक्के और 25 चौके लगा चुके हैं. हार्दिक पंड्या हेलीकॉप्टर शॉट लगाने में भी माहिर हैं. टूर्नामेंट में वह कई बार ऐसे शॉट खेल चुके हैं. हैदराबाद इस समय अंकतालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

बिना वॉर्नर उतरेंगे सनराइजर्स

Advertisement

बता दें कि आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरेगी. वॉर्नर विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. जाते-जाते भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर करेगी. अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को वॉर्नर के जाने के बाद मौका मिल सकता है. गप्टिल में वो काबिलियत है कि वह वॉर्नर की कमी को पूरा कर सकते हैं.

धोनी की रफ्तार और विकेट के पीछे चमत्कार, देखते रह गए श्रेयस, Video

वहीं अगर मुंबई की बात की जाए तो मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को जीत वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम के पास हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज हिटर हैं जो बड़ा स्कोर टांगने और उसे हासिल करने को बेहद आसान बना देते हैं. पंड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी. मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है. जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं. वहीं हार्दिक पंड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement