Advertisement

EXCLUSIVE: 'ऐसा लग रहा है मैं फर्स्ट टाइम इंडियन टीम में सेलेक्ट हुआ हूं'

ऐसा लग रहा है मैं फर्स्ट टाइम इंडियन टीम में सेलेक्ट हुआ हूं. तीनों मैच मेरे लिए महत्वपूर्ण होंगे. अगर वहां जाकर अच्छा किया तो आने वाला टाइम मेरे लिए अच्छा होगा.

विक्रांत गुप्ता और सुरेश रैना विक्रांत गुप्ता और सुरेश रैना
अमित रायकवार/विक्रांत गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

टी-20 क्रिकेट के उस्ताद सुरेश रैना साउथ अफ्रीका में होने वाली तीन टी-20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. अफ्रीका रवाना होने से पहले रैना ने आजतक के स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता से कई विषयों पर खुलकर बात की. सुरेश को उम्मीद है वो अफ्रीकी धरती पर शानदार प्रदर्शन करेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

Advertisement

टी20 में सेलेक्ट होने पर

ऐसा लग रहा है मैं फर्स्ट टाइम इंडियन टीम में सेलेक्ट हुआ हूं. तीनों मैच मेरे लिए महत्वपूर्ण होंगे. अगर वहां जाकर अच्छा किया तो आने वाला टाइम मेरे लिए अच्छा होगा.

पिछला डेढ़ साल जब टीम से बाहर थे

पिछले डेढ़ साल टीम से बाहर रहने के बाद फैमिली ने काफी सपोर्ट किया. मैंने पत्नी और बेटी के साथ टाइम स्पेंड किया. वो टाइम बहुत शानदार था. देश के लिए जब भी खेला दिल से खेला है और जोश में खेला था मुश्किल था लेकिन यही पहचान है असली खिलाड़ी की.

यो यो टेस्ट पर

इस दौरान बीच में काफी मैच खेल रहा था. लेकिन मैं अभी यो-यो टेस्ट करके आया हूं. एनसीए में मैंने 10 दिन स्पेंड किया. थैक्स टू बीसीसीआई और ट्रेनर्स ने काफी मेहनत की. मैं हमेशा से फिट रहा हूं और मैं अभी भी फिट हूं. अभी अच्छा लग रहा है और आने वाला टाइम भी अच्छा होगा.

Advertisement

31 साल में वापसी पर

मैं काफी स्ट्रॉग रहा जितनी भी मैंने रनिंग की पसीने की हर बूंद में तिरंगा लहराता हुआ दिखा. मुझे हमेशा लगा छोड़ना नहीं है मुझे और मेहनत करनी है. मेरा गोल देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना है मुझे वर्ल्ड कप भी खेलना है. क्योंकि मैंने अच्छा परफॉर्म किया है.

नंबर 4 की पोजीशन पर

टी-20 मैच इंपोर्टेंट होंगे लेकिन 50 ओवर का अनुभव अंतर पैदा करेगा. क्योंकि जब आप उस नंबर पर खेलते हैं. यह एक मुश्किल पोजीशन है और इस नंबर पर आपको नींद नहीं आएगी. इस नंबर पर मुश्किल में बैटिंग आएगी खासकर जब आप चेज़ कर रहे हो. आपको अटैक करना पड़ेगा गियर चेंज करना पड़ेगा. अगर रोहित, विराट अच्छा करते हैं तो 350 रन चेज कर सकते हैं.

टीम आपसे क्या चाहती है

आने वाले मैचों के लिए क्या प्लान है इसे देखते हैं. टीम अच्छा कर रही है मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले 3 मैचों में अच्छा करूं और अपनी जगह पक्की करूं.

विराट के शतकों पर

विराट के अंदर भूख है. 2011 वर्ल्ड कप में उसने शतक बनाने की बात कही थी. आउट होने के बाद बोलता था कि अगली इनिंग में सौ बनाना है. उसका सेल्फ बिलीव बहुत इंपोर्टेंट हैं. उसका गेमप्लान अलग है. अगले मैच में उपर वाले को फैंस को बैट दिखाना है ये जज्बा अंडर 19 से है.

Advertisement

धोनी की बैटिंग पोजीशन पर

मुझे लगता है धोनी उपर आकर खेले तो अच्छा हिट कर सकते हैं उनको टाइम मिलेगा. वो इतने साल नीचे खेले थे अभी युवराज भी नहीं है, मैं नहीं हूं तो अगर वो उपर आकर खेलेंगे तो उनकी पोजीशन स्ट्रॉग होगी और टीम का रन रेट बरकरार रहेगा. रोहित दोहरे शतक वाले राजा हैं और शिखर डॉमिनेट करते हैं और विराट तो वर्ल्ड क्रिकेट के किंग हैं.

फिटनेस अच्छा होने के बाद कैसा महसूस होता है

बिल्कुल अच्छा लगता है. मैंने इस दौरान काफी क्रिकेट खेला और फिटनेस के साथ आप कॉन्फिंडेंस मिलता है आपका माइंड अच्छा रहता है.

बैटिंग की समस्या पर

मुझे बैटिंग में बहुत अधिक दिक्कत नहीं लगी मैं खेलता रहा हूं. बीच में सचिन पाजी के साथ काफी बात की. मुझे हमेशा से लगता था कि मेरे अंदर क्रिकेट बची है. आई होप कि जब जाउगा तो देश को फिर से मैच जिताऊंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement