Advertisement

वापसी को सोच रहे रैना UP को भी बचा नहीं पाए, बना ये अनचाहा रिकॉर्ड

अपने घरेलू मैच में यूपी को जीतने के लिए महज 94 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 72 रनों पर सिमट गई. और रेलवे ने यह रोमांचक मुकाबला 21 रनों से जीत लिया.

सुरेश रैना सुरेश रैना
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे 30 साल के सुरेश रैना को एक बड़ा झटका लगा है. मौजूदा रणजी सत्र में उत्तर प्रदेश की कप्तानी संभाल रहे रैना को पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. और हार भी ऐसी मिली कि आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह मैच सुर्खियों में छा गया.

दरअसल, लखनऊ में इस रणजी सीजन के पहले मैच में यूपी का मुकाबला रेलवे से हुआ. ग्रुप-ए का यह चारदिवसीय मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया. अपने घरेलू मैच में यूपी को जीतने के लिए महज 94 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम 72 रनों पर सिमट गई. और रेलवे ने यह रोमांचक मुकाबला 21 रनों से जीत लिया.

Advertisement

रैना के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए. इससे पहले लखनऊ में ही दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ब्लू की ओर से खेलते हुए रैना ने 1 ओर 45 रन बनाए थे. पिछली 6 पारियों में रैना के नाम एक ही अर्धशतक (52 रन) है.

भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए, तो 125 साल में पहली बार कोई टीम 94 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले 1892 (22-24 दिसंबर) में पारसीज टीम मुंबई में लॉर्ड हॉक्स सिलोन के खिलाफ 98 रनों का टारगेट नहीं पा सकी और 90 रनों पर सिमट गई थी.

वैसे 78 रनों का सबसे छोटा टारगेट नहीं हासिल कर पाने का रिकॉर्ड दिल्ली की नाम है. तब जमशेदपुर में दिल्ली की टीम 1949 (21-23 जनवरी) में बिहार के खिलाफ 78 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए 48 रनों पर सिमट गई थी.

Advertisement

भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट: सबसे छोटे टारगेट जो पाए नहीं जा सके

78 रन- दिल्ली विरुद्ध बिहार, 1949

94 रन- यूपी विरुद्ध रेलवे, 2017

98 रन- पारसीज विरुद्ध लॉर्ड हॉक्स XI, 1892

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement