Advertisement

टीम इंडिया ने 2 साल में नंबर-4 पर 11 बल्लेबाजों की पूरी टीम बनाई

वनडे में इन दो साल में किसी भी टीम ने नंबर-4 पर इतने बल्लेबाज नहीं उतारे हैं.

धोनी-कार्तिक की जोड़ी धोनी-कार्तिक की जोड़ी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी में लगातार अस्थिरता रही है. इस क्रम पर फेरबदल होते रहे हैं. 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने चौथे नंबर पर अब तक 11 बल्लेबाज उतारे हैं. वनडे में इन दो साल में किसी भी टीम ने नंबर-4 पर इतने बल्लेबाज नहीं उतारे. इस दौरान युवराज सिंह सर्वाधिक 9 बार उतारे गए.

Advertisement

मौजूदा न्यूजीलैंड सीरीज की ही बात करें, तो पहले वनडे में केदार जाधव (12 रन) के बाद एक बार फिर बदलाव हुआ. दूसरे वनडे में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया. उन्होंने अर्धशतकीय पारी (64 नाबाद) खेल कर कप्तान के भरोसे को जीता. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या को लगातार दो पारियों में चौथे नंबर पर उतारा गया था, तब उन्होंने क्रमश: 78 और 41 रन बनाए थे. हालांकि वे भी इस क्रम पर बने नहीं रह पाए.

2015- वर्ल्ड कप के बाद से नंबर-4 पर इतने प्रयोग

1. केदार जाधव- 3 बार, रन - 1, 5*, 12

2. लोकेश राहुल- 1 बार, रन- 17, बैटिंग नहीं

3. दिनेश कार्तिक- 3 बार, रन- 2, 50*, 64*

4. हार्दिक पंड्या- 4 बार, रन - 4, 19, 78, 41

5. युवराज सिंह- 9 बार, रन - 15, 150, 45, 53, 7, 23*, बैटिंग नहीं, 22, 4, 39

Advertisement

6. अंबति रायूडु- बैटिंग नहीं

7. मनीष पांडे- 7 बार, 104*, बैटिंग नहीं, 4*, 17, 19, 36, 0, 3

8. विराट कोहली- 2 बार, रन- 11, 12

9. मनोज तिवारी- 3 बार, रन- 2, 22, 10

10. महेंद्र सिंह धोनी- 8 बार, रन- 47, 69, 47, 18, 0, 80, 11, 41

11. अजिंक्य रहाणे- 5 बार, रन- 9, 45, 87, 89, 50

2015 - वर्ल्ड कप से किस टीम ने नंबर-4 पर कितने बैट्समैन बदले

11 भारत, 10 जिंबाब्वे, 9 ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, 8 पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, 7 अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, 5 बांग्लादेश, आयरलैंड, द. अफ्रीका, 4 इंग्लैंड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement