Advertisement

ICC टेस्ट रैंकिंग टीम इंडिया की बादशाहत छिनी, ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 बना

ऑस्ट्रेलिया ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए सालाना अपडेट में भारत पर 6 अंक की बढ़त बना ली है जिसमें 2012-13 के परिणाम को गणना में शामिल नहीं किया गया है जबकि 2014-15 सीरीज से परिणामों के अंक 50 फीसदी कर दिए गए हैं.

भारत पाकिस्तान से महज एक अंक आगे है भारत पाकिस्तान से महज एक अंक आगे है
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में हुए सालाना अपडेट में भारत पर 6 अंक की बढ़त बना ली है जिसमें 2012-13 के परिणाम को गणना में शामिल नहीं किया गया है जबकि 2014-15 सीरीज से परिणामों के अंक 50 फीसदी कर दिए गए हैं.

पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
आईसीसी की ओर जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत अब तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से महज एक अंक से आगे है. पाकिस्तान को सालाना अपडेट का फायदा हुआ है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से 2012-13 में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के परिणाम को नहीं देखा गया जबकि 2014-15 में श्रीलंका से मिली 0-2 की हार से उसे सिर्फ 50 फीसदी ही फर्क पड़ा. सालाना टेस्ट अपडेट से दक्षिण अफ्रीका 17 अंक गंवाकर तीसरे स्थान से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement

वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर बरकरार
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर 2012-13 में मिली जीत के परिणाम को रैंकिंग गणना से बाहर कर दिया गया है. सालाना अपडेट से वेस्टइंडीज पर भी असर पड़ा है जिसने अपना आठवां स्थान तो बरकरार रखा है लेकिन उसके अंक 76 से घटकर 65 अंक हो गए हैं. क्योंकि उसकी न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे पर 2012-13 में मिली जीत को गणना से बाहर कर दिया गया है.

इस सीरीज के बाद रैंकिंग में फिर बदलाव के आसार
वेस्टइंडीज और 9वीं रैंकिंग पर काबिज बांग्लादेश के बीच में अंतर 29 अंक से घटकर महज आठ अंक हो गया है. श्रीलंका और पाकिस्तान इन गर्मियों में तीन और चार टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया भी जुलाई में तीन टेस्ट के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा और दक्षिण अफ्रीका अगस्त में दो टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहा है. इन सीरीजों के परिणाम एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग पर बड़ा असर डालेंगे.

Advertisement

रैंकिंग (अंक):

आस्ट्रेलिया- 118 (अंक)

भारत- 112 (अंक)

पाकिस्तान- 111 (अंक)

इंग्लैंड- 105 (अंक)

न्यूजीलैंड- 98 (अंक)

दक्षिण अफ्रीका- 92 (अंक)

श्रीलंका- 88 (अंक)

वेस्टइंडीज- 65 (अंक)

बांग्लादेश- 57 (अंक)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement