
India playing 11 vs West Indies 3rd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (बुधवार) शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मैच भी पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में ही होगा. शुरुआती दोनों वनडे जीतकर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.
अब शिखर धवन की कप्तानी में यदि भारतीय टीम तीसरा वनडे भी जीतती है, तो यह वेस्टइंडीज में पहला क्लीन स्वीप होगा. क्रिकेट इतिहास में अब तक भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की जमीन पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज क्लीन स्वीप से नहीं जीती है.
जडेजा की हो सकती है प्लेइंग-11 में वापसी
इस बार इतिहास रचने के लिए कप्तान धवन अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. सीरीज पर कब्जा तो पहले ही जमा लिया है. ऐसे में धवन कुछ प्लेयर्स को आराम देकर दूसरों को मौका दे सकते हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का है. वह चोट के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके थे. ऐसे में दूसरे वनडे के हीरो रहे अक्षर को आराम देकर जडेजा को मौका मिल सकता है.
दूसरे वनडे से अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को भी बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह फिर से प्रसिद्ध कृष्णा को लाया जा सकता है. हालांकि धवन एक बार आवेश को दोबारा मौका देने पर भी विचार कर सकते हैं. वैसे स्क्वॉड में अर्शदीप सिंह भी हैं. उन्हें भी मौका मिलने की उम्मीद है.
जेसन होल्डर की भी हो सकती है वापसी
वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज 0-3 से हारी थी. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ भी क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में कप्तान निकोलस पूरन तीसरा वनडे जरूर जीतना चाहेंगे. ऐसे में वह स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को प्लेइंग-11 में ला सकते हैं. हालांकि होल्डर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दो वनडे नहीं खेल सके थे. अब भी वह फिट हैं या नहीं, यह देखने की बात होगी.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमार ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड/जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, गुड़ाकेश मोती और जेडेन सील्स/कीमो पॉल.
विंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड:
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.