Advertisement

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे पहुंची

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है. भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी और लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंची.

11 साल बाद जिम्बाब्वे में सीरीज खेलने पहुंचे हैं महेंद्र सिंह धोनी 11 साल बाद जिम्बाब्वे में सीरीज खेलने पहुंचे हैं महेंद्र सिंह धोनी
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है. भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई से रवाना हुई थी और लंबी उड़ान के बाद यहां पहुंची.

बीसीसीआई ने हरारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों के पहुंचने की सूचना ट्वीट करके दी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और कुछ अन्य खिलाड़ियों की हवाईअड्डे पर औपचारिकता पूरी करने की फोटो भी थीं.

Advertisement


टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 से 22 जून के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. सभी मैच यहां हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. वनडे 11, 13 और 15 जून को जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 22 जून को खेले जाएंगे.


भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और आर अश्विन के बिना जिम्बाब्वे दौरे के लिए आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement